facebookmetapixel
PEG रेशियो ने खोला राज – SMID शेयर क्यों हैं निवेशकों की नई पसंद?Stock Market Today: एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेत, गिफ्ट निफ्टी में तेजी; सोमवार को चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?Bihar CM Oath Ceremony: NDA की शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को, पीएम मोदी समेत कई नेता होंगे मौजूदStocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्च

Milk Rate Hike: पशु चारे की कीमत में वृद्धि के कारण दूध के मूल्य बढ़े- बालियान

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ समय में चारे की कीमतों में वृद्धि हुई है, जिससे दूध के दाम भी बढ़े हैं और जैसे ही चारे की कीमत कम होगी, दूध के दाम भी कम हो जाएंगे

Last Updated- February 10, 2023 | 4:05 PM IST
Food License

केंद्रीय मंत्री संजीव कुमार बालियान ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि पशु चारे की कीमत में वृद्धि होने के कारण देश में दूध के दाम बढ़े हैं। मत्स्य, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री बालियान ने कहा कि डेयरी कंपनियां दूध की कीमतों का 75 प्रतिशत हिस्सा किसानों को देती हैं। उन्होंने कहा कि दूध की कीमतों को लेकर किसानों और उपभोक्ताओं के बीच संतुलन बनाने की जरूरत है।

बालियान ने प्रश्नकाल में पूरक सवालों के जवाब में कहा कि डेयरी क्षेत्र में आने के लिए किसानों को दूध पर अधिक लाभ प्राप्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में चारे की कीमतों में वृद्धि हुई है, जिससे दूध के दाम भी बढ़े हैं और जैसे ही चारे की कीमत कम होगी, दूध के दाम भी कम हो जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले एक साल में दूध की कीमतों में कई बार बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि मवेशियों में लम्पी त्वचा रोग (LSD) के नियंत्रण के लिए हिसार स्थित ‘‘ICAR’’ संस्थान द्वारा विकसित टीके का परीक्षण तीन निजी कंपनियां कर रही हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षण चल रहा है और उम्मीद है कि परीक्षण के बाद टीके का जल्द ही उत्पादन शुरु हो जाएगा।

First Published - February 10, 2023 | 4:05 PM IST

संबंधित पोस्ट