facebookmetapixel
शराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौतीDelhi pollution: लगातार दूसरे दिन जहरीली हवा में घुटी दिल्ली, AQI 353 ‘बहुत खराब’ श्रेणी मेंDiwali accidents: पटाखों से देशभर में जानलेवा हादसे बढ़ेAI में इस साल निवेश होगा 20 अरब डॉलर के पार!Opening Bell: सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 26,000 के पार; IT शेयरों में जोरदार तेजीBihar Elections 2025: महागठबंधन में उथल-पुथल, कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवाररीपो रेट और WACR का बढ़ता तालमेल, मौद्रिक नीति में स्थिरता का संकेतरिन्यूएबल एनर्जी का नया युग, ग्रिड और बाजार सुधारों पर फोकसआईफोन 17 ने मचाया धमाल! ऐपल की तीसरी तिमाही में शिपमेंट और बिक्री में जबरदस्त उछाल

महाराष्ट्र सरकार का किसानों के लिए बड़ा फैसला, Agri Loan में नहीं होगी CIBIL Score बाध्यता

भारतीय रिजर्व बैंक  ने भी साफ किया है कि कृषि ऋण के मामलों में सिबिल स्कोर पर जोर देने वाले बैंक शाखाओं पर कार्रवाई की जाएगी।

Last Updated- May 20, 2025 | 5:27 PM IST
FARMER
CIBIL score not required for farmers

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बैंकों को एक बार फिर स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बैंकों को किसानों को कृषि ऋण देने के लिए सिबिल स्कोर की शर्त नहीं लगानी चाहिए। सिबिल शर्त की  बाध्यता से किसानों को ऋण नहीं मिल पाता है, जिससे कृषि उत्पादन प्रभावित होता है । जिसका अर्थव्यवस्था पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ता है। किसानों की आत्महत्या की घटनाएं भी बढ़ती हैं

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 167 वीं बैठक में मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि यदि कोई बैंक शाखा सिबिल रिपोर्ट की मांग करती है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी इस आदेश की अवहेलना करने वाली शाखाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। सरकार पहले भी इस संबंध में सख्त निर्देश दे चुकी है। अब बैंकों को जिम्मेदारी से कार्य करना होगा । भारतीय रिजर्व बैंक  ने भी साफ किया है कि कृषि ऋण के मामलों में सिबिल स्कोर पर जोर देने वाले बैंक शाखाओं पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बैंकों से आग्रह किया कि वे वर्ष 2025-26 के लिए तय कृषि ऋण लक्ष्य को पूरा करें।

ALSO READ: बढ़ जाएगा UP वालों का बिजली बिल; खराब वसूली, मंहगी होती बिजली, बढ़ते घाटे के चलते लिया फैसला 

44.76 लाख करोड़ की योजना को मंजूरी

इस बैठक में महाराष्ट्र के लिए 44.76 लाख करोड़ रुपये की वार्षिक ऋण योजना को स्वीकृति दी गई। फडणवीस ने राज्य की कृषि प्रधान भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि किसान राज्य की रीढ़ हैं और कृषि अर्थव्यवस्था का केंद्रबिंदु हैं । उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे फसलें बेहतर होंगी । ऐसे में बैंकों को किसानों को अधिक से अधिक ऋण और सहायता प्रदान करनी चाहिए, क्योंकि कृषि का विकास सीधे तौर पर बैंकों और किसानों दोनों के हित में है ।

मुख्यमंत्री ने बताया कि कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए नई नीति लागू की जा रही है, जिसमें बैंकों की अहम भूमिका होगी । इस क्षेत्र के लिए 5,000 करोड़ रुपये का वार्षिक निवेश लक्ष्य तय किया गया है । कृषि अब सहायक नहीं, बल्कि व्यावसायिक क्षेत्र बन चुका है, जिसमें बैंकों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है.

कृषि को बिजनेस के रूप में विकसित करें

मुख्यमंत्री ने बैंकों से कहा कि वे कृषि को केवल पुनर्वासात्मक क्षेत्र न मानें, बल्कि उसे एक व्यावसायिक दृष्टिकोण से देखें। इस क्षेत्र में निवेश से बैंकों को भी लाभ मिलेगा। इसके साथ ही, अच्छा काम करने वाले अधिकारियों और शाखाओं को सम्मानित करने की नीति अपनाने तथा लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। महाराष्ट्र अब अर्ध-ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बन चुका है और अब एक ट्रिलियन डॉलर की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। बैंकों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है। दावोस से राज्य में 16 लाख करोड़ रुपये की प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आ चुकी है और महाराष्ट्र स्टार्टअप की राजधानी बन चुका है।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के क्षेत्र में भी महाराष्ट्र अग्रणी राज्य है, और इसमें निवेश के बड़े अवसर हैं। उन्होंने बैंकों से कहा कि वे महिला उद्यमियों को ऋण देने में प्राथमिकता दें और सरकारी योजनाओं का लाभ एमएसएमई क्षेत्र तक पहुंचाने में सक्रिय भागीदारी करें। फडणवीस ने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में कृषि उत्पादक कंपनियां हैं, जो कृषि क्षेत्र को आगे ले जाने में मदद कर सकती हैं। गडचिरोली जैसे पिछड़े जिलों में बैंकों से विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया, जहां नए उद्योग विकसित हो रहे हैं।

Maharashtra Budget 2025: महाराष्ट्र सरकार ने पेश किया ₹7 लाख करोड़ का बजट, लाडकी बहिन योजना के लिए बड़ा आवंटन

बढ़ जाएगा UP वालों का बिजली बिल; खराब वसूली, मंहगी होती बिजली, बढ़ते घाटे के चलते लिया फैसला 

First Published - May 20, 2025 | 5:04 PM IST

संबंधित पोस्ट