देश के एक मात्र लंदन बुलियन मार्केट एसोसएिशन (एलबीएमए) से मान्यताप्राप्त गूड डिलीवरी सोना और चांदी रिफाइनरी एमएमटीसी-पीएएमपी ने अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शॉपडॉटएमएमटीसीपीएएमपीडॉटकॉम की शुरुआत की है।
एमएमटीसी – पीएएमपी स्विटजरलैंड स्थित बुलियन ब्रांड पीएएमपी एसए और भारत सरकार के उपक्रम एमएमटीसी लिमिटेड का एक संयुक्त उद्यम है।
एमएमटीसी-पीएएमपी में उपभोक्ता कारोबार के अध्यक्ष अनिका अग्रवाल ने कहा, ‘भारत के एकमात्र एलबीएम मान्यताप्राप्त सोना और चांदी रिफाइनरी के तौर पर हमने अपने ई-कॉमर्स वेबसाइट की शुरुआत की है ताकि देश भर से शुद्घ सोने की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।’
उन्होंने कहा, ‘इस प्लेटफॉर्म को शुरू करने के पीछे की सबसे बड़ी बात है ग्राहकों का बढ़ता विश्वास और आभासी खरीदारी के प्रति उनका बढ़ता झुकाव।