कमोडिटी

Kharif sowing 2023: धान, सोयाबीन, मक्का का रकबा बढ़ा; अरहर, मूंगफली का घटा

चालू खरीफ सीजन में अब तक 181.06 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज की बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि में 179.13 लाख हेक्टेयर में हुई बोआई से करीब एक फीसदी अधिक है।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- September 01, 2023 | 7:37 PM IST

Kharif sowing 2023: खरीफ फसलों की बोआई अंतिम दौर में चल रही है। दलहन फसलों की बोआई में सुधार देखने को मिल रहा है। शुरुआत में दलहन बोआई में 10 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ रही थी, अब यह घटकर 8 फीसदी के करीब रह गई है। खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान की बोआई में 3 फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ है। सोयाबीन, बाजरा, मक्का के रकबा में भी वृद्धि हुई है। अरहर, मूंग, ज्वार, मूंगफली व कपास के रकबा में गिरावट दर्ज की गई।

खरीफ फसलों का रकबा बढ़कर 10.77 करोड़ हेक्टेयर

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एक सितंबर को समाप्त सप्ताह तक 10.77 करोड़ हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि के 10.73 करोड़ हेक्टेयर से 0.45 फीसदी ज्यादा है। खरीफ सीजन की सबसे बड़ी फसल धान की बोआई 3.73 फीसदी बढ़कर 3.98 करोड़ हेक्टेयर हो गई। गन्ने का रकबा 7.66 फीसदी बढ़कर 59.91 लाख हेक्टेयर, जबकि कपास का रकबा 2.11 फीसदी गिरकर 123 लाख हेक्टेयर रह गया।

Also read: Onion price: सरकारी सख्ती का असर नहीं, खुदरा में चढ़े प्याज के दाम

दलहन फसलों का रकबा 8.48 फीसदी घटा

इस सप्ताह तक 119.09 लाख हेक्टेयर में दलहन फसलों की बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि की बोआई 130.13 लाख हेक्टेयर से 8.48 फीसदी कम है। बोआई के शुरुआत में दलहन फसलों के रकबा में 10 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ रही थी। अब यह गिरावट घटकर 8 फीसदी के करीब आ गई है। अरहर का रकबा 5.76 फीसदी घटकर 42.66 लाख हेक्टेयर, मूंग का रकबा 7.72 फीसदी घटकर 30.98 लाख हेक्टेयर और उड़द का रकबा 13.56 फीसदी घटकर 31.68 लाख हेक्टेयर रहा।

तिलहन रकबा करीब एक फीसदी घटा

इस सप्ताह तक 190.11 लाख हेक्टेयर में तिलहन फसलों की बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि की 191.91 लाख हेक्टेयर में हुई बोआई से 0.94 फीसदी कम है। खरीफ सीजन की प्रमुख तिलहन फसल सोयाबीन का रकबा एक फीसदी बढ़कर 125.13 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया। खरीफ सीजन की दूसरी प्रमुख तिलहन फसल मूंगफली का रकबा 3.62 फीसदी घटकर 43.37 लाख हेक्टेयर रह गया। तिल का रकबा 7.59 फीसदी गिरावट के साथ 11.83 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया। अरंडी का रकबा 17.45 फीसदी बढ़कर 8.53 लाख हेक्टेयर हो गया।

Also read: Tomato price relief: कर्नाटक में टमाटर 20 रुपये किलो, सप्लाई में आया सुधार

मोटे अनाजों की बोआई में इजाफा

चालू खरीफ सीजन में अब तक 181.06 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज की बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि में 179.13 लाख हेक्टेयर में हुई बोआई से करीब एक फीसदी अधिक है। बाजरा का रकबा आधा फीसदी बढ़कर 70.81 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया। मक्का की बोआई 2.73 फीसदी बढ़कर 82.86 लाख हेक्टेयर और रागी का रकबा 5.16 फीसदी बढ़कर 8.13 लाख हेक्टेयर रहा। हालांकि ज्वार का रकबा 9.71 फीसदी घटकर 14.06 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया।

First Published : September 1, 2023 | 6:29 PM IST