कमोडिटी

Onion price: सरकारी सख्ती का असर नहीं, खुदरा में चढ़े प्याज के दाम

केंद्र सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों को काबू में करने के लिए 19 अगस्त को इसके निर्यात पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगा दिया था।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- August 31, 2023 | 5:03 PM IST

Onion price: प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए की गई सरकारी सख्ती का फिलहाल खास असर नहीं दिख रहा है। खुदरा भाव घटने की बजाय बढ़ ही रहे हैं। केंद्र सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों को काबू में करने के लिए 19 अगस्त को इसके निर्यात पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगा दिया था। इसके बाद बफर स्टॉक के लिए 2 लाख टन अतिरिक्त प्याज 2,410 रुपये क्विंटल के भाव पर खरीदने के साथ ही 25 रुपये किलो के रियायती भाव पर प्याज की खुदरा बिक्री शुरू की है।

सख्ती के बाद भी बढ़े प्याज के खुदरा भाव

केंद्र सरकार ने 19 अगस्त को प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाया था। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार 19 अगस्त को देश भर में प्याज की औसत खुदरा कीमत 30.72 रुपये किलो थी, जो आज बढ़कर 33.39 रुपये किलो हो गई। लखनऊ के खुदरा बाजार में औसत खुदरा भाव 30 रुपये से बढ़कर 35 रुपये, मुंबई में 29 रुपये से बढ़कर 33 रुपये किलो, बेंगलूरू में भाव 33 रुपये से बढ़कर 42 रुपये किलो, जबकि इस दौरान दिल्ली में खुदरा भाव 37 रुपये किलो पर स्थिर हैं।

Also read: Onion price: क्या और बढ़ेगी प्याज की कीमतें? भारत के सबसे बड़े थोक बाजार में बिक्री बंद, जानें वजह

जाहिर है सरकारी सख्ती से दाम घटने की उम्मीद पूरी नहीं हुई, बल्कि दाम बढ़ गए। इस सख्ती का मंडियों में भी प्याज के थोक भाव पर खास असर नहीं पड़ा। महाराष्ट्र की पिंपलगांव मंडी में 19 अगस्त को प्याज का थोक भाव 700 से 3,000 रुपये था, आज भी यही भाव है। दिल्ली की आजादपुर मंडी में इस दौरान भाव 1,000 से 2,700 रुपये प्रति क्विंटल के बीच बने हुए हैं।

उपभोक्ताओं को राहत नहीं, किसानों को भी नहीं मिल रही अच्छी कीमत

भारतीय सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष श्रीराम गाढ़वे ने बताया कि सरकार ने प्याज सस्ता करने की उम्मीद में यह सख्ती की थी। लेकिन खुदरा में भाव तेज बने हुए हैं। जिससे अब तक उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिली है, जबकि इस सख्ती से किसानों को अच्छी कीमत न मिलने से नुकसान जरूर हो रहा है। आजादपुर मंडी के प्याज कारोबारी पी एम शर्मा कहते हैं कि निर्यात शुल्क व सस्ती दर पर प्याज बेचने के सरकारी उपायों का फिलहाल मंडी में प्याज की कीमतों पर खास फर्क नहीं पड़ा है।

First Published : August 31, 2023 | 5:03 PM IST