कमोडिटी

Onion price: क्या और बढ़ेगी प्याज की कीमतें? भारत के सबसे बड़े थोक बाजार में बिक्री बंद, जानें वजह

Tax on onion export hikes: प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क 31 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 21, 2023 | 11:10 PM IST

Tax on onion export hikes: प्याज निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाने के केंद्र के फैसले के विरोध में महाराष्ट्र के नासिक जिले में सभी कृषि उपज बाजार समितियों (APMC) में अनिश्चित काल के लिए प्याज की थोक बिक्री रोक दी गई है। सूत्रों ने बताया कि फैसले के मद्देनजर सोमवार को जिले के अधिकतर APMC में प्याज की थोक बिक्री बंद रही। इसमें भारत का सबसे बड़ा थोक प्याज बाजार लासलगांव भी शामिल है।

नासिक में प्याज की थोक बिक्री अनिश्चितकाल के लिए बंद

व्यापारियों का दावा है कि 31 दिसंबर 2023 तक प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाने के केंद्र सरकार के फैसले से प्याज उत्पादकों और इसके निर्यात पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। नासिक जिला प्याज व्यापारी संघ की रविवार को हुई बैठक में यहां प्याज की थोक बिक्री अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का निर्णय किया गया।

Also read: जूट पैकेजिंग से छूट चाहती हैं चीनी मिलें, सरकार से की अपील

किसानों के विभिन्न संगठनों के अनुरोध पर लिया गया निर्णय

नासिक जिला प्याज व्यापारी संघ के अध्यक्ष खंडू देवरे ने सोमवार को कहा, ‘यदि प्याज APMC में आया तो संभव है कि उन प्याज की बिक्री की जाए क्योंकि इस निर्णय को किसानों तक पहुंचने में समय लगेगा। उसके बाद यह प्रक्रिया अनिश्चित काल तक बंद रहेगी। बैठक में किसानों के विभिन्न संगठनों के अनुरोध पर यह फैसला किया गया।’

प्याज निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क 31 दिसंबर 2023 तर जारी रहेगा

सूत्रों के अनुसार, कई स्थानों से APMC में प्याज लाए गए और उनकी बिक्री भी शुरू हो गई। सरकार ने कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका के बीच घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के लिए शनिवार को प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाया है। यह निर्यात शुल्क 31 दिसंबर 2023 तक प्याज पर जारी रहेगा।

First Published : August 21, 2023 | 3:27 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)