कमोडिटी

Tomato price relief: कर्नाटक में टमाटर 20 रुपये किलो, सप्लाई में आया सुधार

बाजार के सूत्रों ने कहा कि पिछले महीने की तुलना में टमाटर की सप्लाई में दो से तीन गुना सुधार हुआ है जिससे उसकी कीमत में तेजी से गिरावट आई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 28, 2023 | 7:10 PM IST

Tomato price relief: कुछ सप्ताह पहले तक थोक बाजार में 140 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहे टमाटर का भाव अब सप्लाई में सुधार के कारण कर्नाटक के हिस्सों में तेजी से गिरकर 20 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मैसुरु APMC में रविवार को टमाटर की कीमत 14 रुपये किलो

मैसुरु APMC (कृषि उत्पाद विपणन समिति) में टमाटर की कीमत रविवार को घटकर 14 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मैसुरु APMC के सचिव एम. आर. कुमारस्वामी ने संपर्क किए जाने पर फोन पर कहा, ‘‘सप्लाई में सुधार होने से पिछले सप्ताह टमाटर का औसत दाम 20 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।’’

Also read: Tomato Prices: टमाटर हुआ अब और भी सस्ता, 20 अगस्त से मिलेगा 40 रुपये में

सप्लाई में दो से तीन गुना आया सुधार

बाजार के सूत्रों ने कहा कि पिछले महीने की तुलना में टमाटर की सप्लाई में दो से तीन गुना सुधार हुआ है जिससे उसकी कीमत में तेजी से गिरावट आई है। कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘पिछले महीने मैसुरु APMC में थोक दर पर टमाटर की सबसे अधिक कीमत 140 रुपये प्रति किलोग्राम थी।’’ उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान में टमाटर की खुदरा दर 30 रुपये के आस पास है।

First Published : August 28, 2023 | 7:10 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)