facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

INR vs USD: डॉलर के मुकाबले रुपया 84.12 के निचले स्तर पर, विदेशी निवेशकों की बिकवाली से दबाव

विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि से रुपये पर दबाव बढ़ा; आरबीआई के हस्तक्षेप से बड़ी गिरावट रोकी गई।

Last Updated- November 04, 2024 | 10:00 PM IST
Rupee and Dollar

सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया गिकर 84.12 के नए निचले स्तर पर पहुंच गया। डीलरों का कहना है कि विदेशी निवेशकों ने एशिया की अन्य मुद्राओं के संतुलन के लिए घरेलू शेयरों की बिकवाली की, जिसके कारण रुपये पर असर पड़ा है।

बाजार के हिस्सेदारों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की बिक्री के माध्यम से हस्तक्षेप किया, जिससे रुपये में और गिरावट को रोका जा सके। स्थानीय मुद्रा गुरुवार को एक दिन के कारोबार में गिरकर 84.12 के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद 84.09 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।

कच्चे तेल की कीमत बढ़ने का भी रुपये पर अतिरिक्त दबाव पड़ा। ओपेक प्लस द्वारा दिसंबर में उत्पादन बढ़ाने की योजना में देरी करने की घोषणा के बाद ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.5 प्रतिशत बढ़कर 74.11 डॉलर प्रति बैरल हो गई। उत्पादन बढ़ाने में देरी करने की घोषणा के बाद कम मांग के बाद कीमत पर दबाव बढ़ा। पिछले 2 साल में ओपेक ने उत्पादन में 60 लाख बैरल प्रति दिन की कटौती की है, जिससे कीमतें स्थिर हो सकें।

इसके अलावा डॉलर कमजोर होने और चीन के प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीदों के कारण भी कीमतों में तेजी आई है। एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘धन निकासी और कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से रुपया गिरा है। अमेरिका में चुनाव भी अभी चिंता का विषय है।’उन्होंने कहा कि रुपये के 84.12 के करीब पहुंचने पर रिजर्व बैंक बाजार में मौजूद था।

First Published - November 4, 2024 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट