facebookmetapixel
AI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आयाट्रंप की शांति पहल से भारत की दूरी, कूटनीतिक संकेत क्या हैं?

मार्च में भारत ने किया रिकॉर्ड तोड़ सूरजमुखी तेल का आयात; सोयाबीन, पाम ऑयल मंगाया गया कम, SEA ने बताई वजह

SEA के आंकड़ों से पता चलता है कि कच्चे पाम कर्नेल तेल का आयात इस साल मार्च में बढ़कर 10,499 टन हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 8,006 टन था।

Last Updated- April 11, 2024 | 7:44 PM IST
Oil Prices: Most of the oil and oilseeds fell last week due to fall in prices in foreign markets and cut in import duty विदेशी बाजारों में दाम टूटने, आयात शुल्क में कटौती से बीते सप्ताह अधिकांश तेल-तिलहन में गिरावट

भारत ने कम कीमतों का फायदा उठाते हुए मार्च में रिकॉर्ड 4,45,723 टन कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात किया। माह के दौरान देश का कुल खाद्य तेल आयात 11.49 लाख टन पर पहुंच गया। उद्योग निकाय SEA ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

मार्च, 2023 में कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात 1,48,145 लाख टन रहा, जबकि एक साल पहले कुल खाद्य तेल आयात 11.35 लाख टन था। भारत दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य तेल उपभोक्ता और आयातक देश है।

पाम तेल की वैश्विक कीमतों में वृद्धि के साथ पिछले दो महीनों में नरम तेलों – सूरजमुखी और सोयाबीन तेल – की मांग बढ़ गई है।

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में कहा गया है, ‘‘भारत ने पिछले दो माह में रिकॉर्ड मात्रा में सूरजमुखी तेल का आयात किया, फरवरी में 2,97,000 टन और मार्च में 4,46,000 टन की उच्चतम मासिक मात्रा में खाद्य तेल की प्राप्ति हुई।’’

कच्चे सोयाबीन तेल का आयात पिछले माह की तुलना में बढ़कर 2,18,604 टन हो गया है, लेकिन मार्च, 2023 के 2,58,925 टन से कम रहा।

पाम तेलों में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का आयात इस साल मार्च में घटकर 3.81 लाख टन रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 5.51 लाख टन था, जबकि आरबीडी पामोलीन आयात भी 1.69 लाख टन से घटकर 93,799 टन रह गया।

हालांकि, एसईए के आंकड़ों से पता चलता है कि कच्चे पाम कर्नेल तेल का आयात इस साल मार्च में बढ़कर 10,499 टन हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 8,006 टन था। एसईए के अनुसार, वैश्विक बाजार में पाम तेल सूरजमुखी तेल की तुलना में 70 डॉलर प्रति टन अधिक महंगा हो गया है।

इसमें कहा गया है कि इंडोनेशिया और मलेशिया में कम उत्पादन और स्टॉक की वजह से कम आपूर्ति के कारण वैश्विक पाम तेल की कीमतें मजबूत हुई हैं। इसमें कहा गया है कि भारत में आयात के लिए पांच अप्रैल को पाम तेल की कीमत 1,045 डॉलर प्रति टन बताई गई थी, जबकि कच्चा सूरजमुखी तेल सस्ता था और 975 डॉलर प्रति टन और सोयाबीन तेल 1,025 डॉलर प्रति टन पर उपलब्ध था।

एक अप्रैल तक बंदरगाहों और पाइपलाइन में 23.15 लाख टन खाद्य तेल का स्टॉक था। भारत मुख्य रूप से इंडोनेशिया और मलेशिया से पाम तेल, रोमानिया, रूस, अर्जेंटीना और यूक्रेन से कच्चे सूरजमुखी तेल और अर्जेंटीना और ब्राजील से सोयाबीन तेल का आयात करता है।

First Published - April 11, 2024 | 7:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट