मूल्य संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक से पहले वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कमलनाथ ने कहा है कि सरकार आवश्यक वस्तुओं के आयात पर शुल्कों में और कटौती का इरादा कर रही है।
सरकार ने पाम ऑयल सहित खाद्य तेलों पर आयात शुल्क 45 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा गैर बासमती चावल के निर्यात पर कड़ी शर्तें लगाई गई हैं। इस्पात और रासायनिक उत्पादों सहित 40 से 50 उत्पादों पर निर्यात रियायतें दी गई हैं।