facebookmetapixel
Dividend Alert: घरेलू उपकरण बनाने वाली इस कंपनी ने AGM में ₹5 के डिविडेंड को दी मंजूरी, जानें डिटेल्सDividend Stocks: 250% का तगड़ा डिविडेंड! फार्मा कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेITR Filing: 15 सितंबर तक भरना है इनकम टैक्स रिटर्न, डेडलाइन मिस की तो लगेगा भारी जुर्माना‘पूरा देश आपके साथ है’, हिंसा प्रभावित मणिपुर में बोले PM: अपने बच्चों के भविष्य के लिए शांति अपनाएंमिजोरम को मिला पहला रेलवे लाइन, राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली-आइजोल सीधा जुड़ा; PM ने दिखाई हरी झंडीUpcoming IPO: अगले हफ्ते में खुलेंगे इन कंपनियों के IPO, निवेशक रखें ध्यानघर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनस

मॉनसून आने में होगी देरी : आईएमडी

Last Updated- December 12, 2022 | 4:12 AM IST

बहुप्रतीक्षित दक्षिण पश्चिम मॉनसून आने में 2 दिन देरी की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अब केरल के तटों पर 1 जून की जगह 3 जून को मॉनसूनी बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘केरल के तट के नजदीक कमजोर पछुआ हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण  बारिश और बादल नहीं बढ़ रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि आगे पछुआ हवाएं तेज होने केटिकाऊ बारिश की संभावना है।
बहरहाल मौसम विभाग ने कहा है कि कम स्तर की दक्षिण पश्चिम की हवाओं के मजबूत होने से बारिश का प्रसार होगा और पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 5 दिन में भारी बारिश हो सकती है।
केरल में मॉनसूनी बारिश की सामान्य तारीख 1 जून है। इसके बाद देश भर में 4 महीने बारिश का मौसम चलता है।
इस महीने की शुरुआत में आईएमडी ने अनुमान लगाया था कि केरल में मॉनसून 31 मई को आ जाएगा, जिसमें 5 दिन की कमी या ज्यादा की त्रुटि हो सकती है। इस साल मॉनसून सामान्य रहने की उम्मीद है।
वहीं इसके विपरीत निजी क्षेत्र की मौसम का अनुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट ने कहा है कि दरअसल केरल में दक्षिण पश्चिम मॉनसून पहले ही आ गया है।  
स्काईमेट ने एक बयान में कहा है, ‘मॉनसून आने में पर्यावरण संबंधी कुछ तय मानकों को पूरा करना होता है। व्यापक आधार पर देखें तो सभी मानक पूरे हो चुके हैं, जिसमें बारिश, दक्षिण पूर्वी अरब सागर और इसके नजदीक भूमध्यरेखीय हिंद महासागर में पछुआ हवाओं की रफ्तार और गहराई शामिल है। बारिश की मात्रा की पुष्टि उपलब्ध आंकड़ों से की गई है।’ इसमें कहा गया है कि किसी बड़े मॉनसूनी झोके की अनुपस्थिति में शुरुआती बारिश थोड़ी कम रह सकती है।

First Published - May 30, 2021 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट