Chana import duty: देश में चना की कीमतों में आ रही गिरावट और भारी आयात को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसके आयात पर आयात शुल्क लगा दिया है। जिससे चना किसानों को इसका वाजिब दाम मिल सके। इस साल चना का उत्पादन भी अच्छा है। इन हालात में चना के दाम गिर रहे हैं। महीने भर में चना के दाम 400 से 500 रुपये घटकर 5,600 से 5,650 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं। ऐसे में चना पर आयात शुल्क लगने से इसकी कीमतों को समर्थन मिल सकता है। केंद्र सरकार ने इस रबी सीजन में 27.99 लाख टन चना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने को भी मंजूरी दी है।
केंद्र सरकार ने चना आयात पर कितना लगाया आयात शुल्क?
केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक देसी चना (बंगाल ग्राम) पर 10 फीसदी आयात शुल्क लगाया गया है। यह शुल्क एक अप्रैल से लागू होगा। केंद्र सरकार ने घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए पिछले साल मई में चना के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दी थी। यह शुल्क छूट 31 मार्च 2025 तक लागू थी। अब इसके आयात पर आयात शुल्क लगने के साथ ही शुल्क मुक्त चना आयात की अनुमति भी समाप्त हो जाएगी।
2024-25 के दौरान कितना हुआ है चना का आयात?
वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान चना के आयात में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। केंद्रीय वाणिज्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2024-25 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में 2,477 करोड़ रुपये मूल्य के चना का आयात हो चुका है। पिछली समान में यह आंकड़ा 929 करोड़ रुपये था। इस तरह मूल्य के लिहाज से चना आयात में 3 गुना इजाफा हुआ है। मात्रा के तौर पर देखें तो इस वित्त वर्ष अप्रैल-दिसंबर अवधि में 3.60 लाख टन चना का आयात हुआ है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में आयात हुए 23,546 टन चना से 15 गुना से भी ज्यादा है। प्रमुख चना निर्यातक देश ऑस्ट्रेलिया से भारत में इस वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में 2.70 लाख टन चना का आयात हुआ है। पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा महज 21,164 टन था। चालू वित्त वर्ष में तंजानिया से 69,331 टन चना आयात हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा शून्य था।
इस साल चना उत्पादन भी अधिक होने का अनुमान
इस साल देश में चना की फसल भी अच्छी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2024-25 में चना का 115 लाख टन उत्पादन होने का अनुमान है। पिछले साल 110 लाख टन चना का उत्पादन हुआ था। इस तरह इस वर्ष चना के उत्पादन में 5 फीसदी इजाफा होने का अनुमान है।