facebookmetapixel
Explainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्टअमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा हमला: राजधानी काराकास हुए कई जोरदार धमाके, देश में इमरजेंसी लागूStock Split: एक शेयर टूटेगा 10 भाग में! A-1 Ltd का छोटे निवेशकों को तोहफा, निवेश करना होगा आसान

Chana import duty: केंद्र सरकार ने चना का आयात पर लगाया 10 फीसदी आयात शुल्क

वर्ष 2024-25 के पहले 9 महीने में चना आयात में 15 गुना वृद्धि। आयात शुल्क से गिरते भाव से परेशान किसानों को मिल सकती है राहत

Last Updated- March 28, 2025 | 2:46 PM IST
Chana import duty
Representative image

Chana import duty: देश में चना की कीमतों में आ रही गिरावट और भारी आयात को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसके आयात पर आयात शुल्क लगा दिया है। जिससे चना किसानों को इसका वाजिब दाम मिल सके। इस साल चना का उत्पादन भी अच्छा है। इन हालात में चना के दाम गिर रहे हैं। महीने भर में चना के दाम 400 से 500 रुपये घटकर 5,600 से 5,650 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं। ऐसे में चना पर आयात शुल्क लगने से इसकी कीमतों को समर्थन मिल सकता है। केंद्र सरकार ने इस रबी सीजन में 27.99 लाख टन चना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने को भी मंजूरी दी है।

केंद्र सरकार ने चना आयात पर कितना लगाया आयात शुल्क?

केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक देसी चना (बंगाल ग्राम) पर 10 फीसदी आयात शुल्क लगाया गया है। यह शुल्क एक अप्रैल से लागू होगा। केंद्र सरकार ने घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए पिछले साल मई में चना के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दी थी। यह शुल्क छूट 31 मार्च 2025 तक लागू थी। अब इसके आयात पर आयात शुल्क लगने के साथ ही शुल्क मुक्त चना आयात की अनुमति भी समाप्त हो जाएगी।

2024-25 के दौरान कितना हुआ है चना का आयात?

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान चना के आयात में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। केंद्रीय वाणिज्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2024-25 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में 2,477 करोड़ रुपये मूल्य के चना का आयात हो चुका है। पिछली समान में यह आंकड़ा 929 करोड़ रुपये था। इस तरह मूल्य के लिहाज से चना आयात में 3 गुना इजाफा हुआ है। मात्रा के तौर पर देखें तो इस वित्त वर्ष अप्रैल-दिसंबर अवधि में 3.60 लाख टन चना का आयात हुआ है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में आयात हुए 23,546 टन चना से 15 गुना से भी ज्यादा है। प्रमुख चना निर्यातक देश ऑस्ट्रेलिया से भारत में इस वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में 2.70 लाख टन चना का आयात हुआ है। पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा महज 21,164 टन था। चालू वित्त वर्ष में तंजानिया से 69,331 टन चना आयात हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा शून्य था।

इस साल चना उत्पादन भी अधिक होने का अनुमान

इस साल देश में चना की फसल भी अच्छी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2024-25 में चना का 115 लाख टन उत्पादन होने का अनुमान है। पिछले साल 110 लाख टन चना का उत्पादन हुआ था। इस तरह इस वर्ष चना के उत्पादन में 5 फीसदी इजाफा होने का अनुमान है।

First Published - March 28, 2025 | 2:46 PM IST

संबंधित पोस्ट