facebookmetapixel
विकसित देशों से जलवायु प्रतिबद्धता निभाने की अपील, भूपेंद्र यादव ने COP30 में रखी अपनी मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: उत्तर प्रदेश में निवेश व विकास पर मंथन 19 नवंबर कोडिजिटल धोखाधड़ी रोकने के लिए बनेगा दुनिया का पहला IDPIC, बैंकिंग सुरक्षा में आएगा बड़ा बदलावबजट 2026-27 से पहले कंपनियों की बड़ी मांग: डिमर्जर प्रक्रिया को कर-मुक्त बनाया जाएFDI को रफ्तार देने में जुटी सरकार, बोले गोयल: निवेशकों को दिखना चाहिए नीतिगत भरोसाIPOs में OFSs की भरमार, 2025 में अब तक कंपनियों ने जुटाए ₹96,000 करोड़2025 में पीएसयू बैंक शेयरों की मजबूत तेजी जारी, 2026 में भी बढ़त की उम्मीदप्रेस्टीज एस्टेट्स पोर्टफोलियो विस्तार पर ₹10,000 करोड़ तक करेगी खर्च, MMR-पुणे में बड़ी छलांग की तैयारीफिजिक्सवाला की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले ही दिन शेयर 42% चढ़ानिवेशकों से कम निवेश मिलने के बावजूद इक्विटी फंडों की नकदी बढ़ी

Gold-Silver Price Today: फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक, सोना 60 हजार और चांदी 72 हजार से नीचे

Last Updated- April 03, 2023 | 11:42 AM IST
Jewellery Stock

इस सप्ताह के पहले दिन सोने—चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव 72 हजार रुपये से नीचे आ गए हैं और सोना भी 59 हजार के करीब या 60 हजार से नीचे कारोबार कर रहा है। पिछले सप्ताह चांदी के वायदा भाव 72 हजार रुपये को पार कर गए थे और सोने के दाम 60 हजार के करीब पहुंच गए थे।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को चांदी का मई कॉन्ट्रैक्ट 71,811 रुपये के भाव पर खुला, जबकि इसका पिछला क्लोजिंग प्राइस 72,218 रुपये किलो था। इस तरह सोमवार को  को चांदी का यह कॉन्ट्रैक्ट पिछले क्लोजिंग प्राइस की तुलना में 407 रुपये की गिरावट के साथ खुला। खबर लिखे जाने के समय यह 753 रुपये की गिरावट के साथ 71,465 रुपये किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था। साथ ही इस समय इसने दिन का 71,437 रूपये का निचला और  71,811 रूपये का ऊपरी स्तर छू लिया।

सोना के वायदा भाव भी पडे नरम
MCX पर सोमवार को सोने के वायदा भाव में भी नरमी देखी गई। MCX पर सोने का जून कॉन्ट्रैक्ट 59,304 रुपये के भाव पर खुला, जो पिछले क्लोजिंग प्राइस 59,612 रुपये से 308 रुपये प्रति 10 ग्राम कम है। खबर लिखे जाने के समय सोने का यह कॉन्ट्रैक्ट 341 रुपये की गिरावट के साथ 59,271 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने दिन का 59,240 रूपये का निचला स्तर और 59,342 रूपये का ऊपरी स्तर छू लिया। इस तरह सोने के वायदा भाव 59 हजार रुपये के करीब पहुंच आ गए हैं। पिछले सप्ताह सोने के वायदा भाव 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गए थे। इससे पहले वाले सप्ताह भाव 60 हजार रुपये के स्तर को पार कर गए थे।

First Published - April 3, 2023 | 9:35 AM IST

संबंधित पोस्ट