facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमाननवंबर में क्यों सूख गया विदेश भेजा जाने वाला पैसा? RBI डेटा ने खोली परतप्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमीRBI ने नवंबर में क्यों घटाई डॉलर बिकवाली? जानिए रुपये पर क्या पड़ा असर

Gold-Silver Price Today: फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक, सोना 60 हजार और चांदी 72 हजार से नीचे

Last Updated- April 03, 2023 | 11:42 AM IST
Jewellery Stock

इस सप्ताह के पहले दिन सोने—चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव 72 हजार रुपये से नीचे आ गए हैं और सोना भी 59 हजार के करीब या 60 हजार से नीचे कारोबार कर रहा है। पिछले सप्ताह चांदी के वायदा भाव 72 हजार रुपये को पार कर गए थे और सोने के दाम 60 हजार के करीब पहुंच गए थे।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को चांदी का मई कॉन्ट्रैक्ट 71,811 रुपये के भाव पर खुला, जबकि इसका पिछला क्लोजिंग प्राइस 72,218 रुपये किलो था। इस तरह सोमवार को  को चांदी का यह कॉन्ट्रैक्ट पिछले क्लोजिंग प्राइस की तुलना में 407 रुपये की गिरावट के साथ खुला। खबर लिखे जाने के समय यह 753 रुपये की गिरावट के साथ 71,465 रुपये किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था। साथ ही इस समय इसने दिन का 71,437 रूपये का निचला और  71,811 रूपये का ऊपरी स्तर छू लिया।

सोना के वायदा भाव भी पडे नरम
MCX पर सोमवार को सोने के वायदा भाव में भी नरमी देखी गई। MCX पर सोने का जून कॉन्ट्रैक्ट 59,304 रुपये के भाव पर खुला, जो पिछले क्लोजिंग प्राइस 59,612 रुपये से 308 रुपये प्रति 10 ग्राम कम है। खबर लिखे जाने के समय सोने का यह कॉन्ट्रैक्ट 341 रुपये की गिरावट के साथ 59,271 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने दिन का 59,240 रूपये का निचला स्तर और 59,342 रूपये का ऊपरी स्तर छू लिया। इस तरह सोने के वायदा भाव 59 हजार रुपये के करीब पहुंच आ गए हैं। पिछले सप्ताह सोने के वायदा भाव 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गए थे। इससे पहले वाले सप्ताह भाव 60 हजार रुपये के स्तर को पार कर गए थे।

First Published - April 3, 2023 | 9:35 AM IST

संबंधित पोस्ट