facebookmetapixel
सरकार ने मांग बढ़ाने के लिए अपनाया नया रुख, टैक्स छूट पर जोरCCIL: सरकारी बॉन्ड और विदेशी मुद्रा बाजार को आम लोगों तक पहुंचाने की पहलEditorial: जीएसटी अपील पंचाट शुरू, टैक्स विवाद सुलझाने में आएगी तेजीदेश के वाणिज्यिक पंचाटों में 3.56 लाख मामले लंबित, 24.72 लाख करोड़ रुपये फंसेरिवाइज्ड कॉरपोरेट एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी नियमों में छोटी, हाइब्रिड कारों को रियायतCMF ने ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम के साथ संयुक्त उद्यम बनायासितंबर में आईपीओ बाजार गुलजार, 1997 के बाद सबसे ज्यादा निर्गमथॉमस कुक इंडिया ने ब्लिंकइट के साथ की साझेदारी, अब बॉर्डरलेस मल्टी करेंसी कार्ड मिनटों में घर पर मिलेगाभारत-अमेरिका वार्ता: रूसी तेल और व्यापार समझौते पर व्यापक समाधान की तलाशवर्ल्ड फूड इंडिया 2025 में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में ₹1 लाख करोड़ से अधिक निवेश की उम्मीद: चिराग पासवान

Gold-Silver Price Today: सोने का भाव ₹80,550 के करीब, चांदी की कीमतों में भी उछाल

Gold Price Today: MCX पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 276 रुपये की तेजी के साथ 80,566 रुपये के भाव पर खुला।

Last Updated- January 30, 2025 | 1:24 PM IST
Gold Silver Price Today
Representative image

Gold-Silver Price Today: सोने चांदी के वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। आज भी दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 80,550 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 92,300 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना के वायदा भाव चढ़े

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 276 रुपये की तेजी के साथ 80,566 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 269 रुपये की तेजी के साथ 80,549 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 80,567 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 80,486 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने बुधवार को 80,730 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी के वायदा भाव भी चमके

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 375 रुपये की तेजी के साथ 92,241 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 469 रुपये की तेजी के साथ 92,335 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 92,350 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 92,241 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेज
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरूआत तेजी के साथ हुई।  Comex पर सोना 2,772.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,769.80 डॉलर प्रति औंस था।  खबर लिखे जाने के समय यह 2.30 डॉलर की तेजी के साथ 2,772.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.58 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.39 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.026 डॉलर की तेजी के साथ 31.65 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था

First Published - January 30, 2025 | 10:20 AM IST

संबंधित पोस्ट