facebookmetapixel
चांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: शेयर बाजार में आज लिस्ट होगा, GMP दे रहा है मजबूत संकेतपैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावाIOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलMarket Update Today: सेंसेक्स 500 अंक गिरा, निफ्टी 25,600 के नीचे; Wipro में 9% भारी नुकसानबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायBudget 2026: FY27 के यूनियन बजट से शेयर बाजार को क्या उम्मीदें हैंStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती

Gold-Silver price today: इस सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों की तेज शुरुआत, फटाफट चेक करें MCX पर आज का भाव

Gold-Silver price today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 2,571.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला।

Last Updated- November 18, 2024 | 9:52 AM IST

Gold-Silver price today: इस सप्ताह के पहले दिन सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है। आज दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 74,550 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 89,150 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।

सोना के वायदा भाव तेज

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 474 रुपये की तेजी के साथ 74,420 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 616 रुपये की तेजी के साथ 74,562 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 74,678 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 74,420 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 79,775 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के भाव चमके

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 779 रुपये की तेजी के साथ 89,200 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 739 रुपये की तेजी के साथ 89,160 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 89,268 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 89,001 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Also read: Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले 85.50 तक फिसल सकता है रुपया

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चढ़े सोना चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 2,571.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,570.10 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 28.10 डॉलर की तेजी के साथ 2,598.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 30.37 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 30.43 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.30 डॉलर की तेजी के साथ 30.73 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - November 18, 2024 | 9:52 AM IST

संबंधित पोस्ट