facebookmetapixel
Budget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदेंBudget 2026: AMFI ने रखीं 27 मांगें; टैक्स में राहत और डेट फंड के लिए ‘इंडेक्सेशन’ लाभ बहाल करने की मांग कीBudget 2026: टैक्स में कोई बड़ी कटौती नहीं होगी, पर सैलरीड क्लास को कुछ राहत मिलने की संभावनाBudget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेल

Gold-Silver Price Today: त्योहारी सीजन में गिरे सोना-चांदी के दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price: सोने के वायदा भाव अब 58,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं, जबकि चांदी के वायदा भाव 72,000 रुपये से नीचे आ गए हैं।

Last Updated- September 13, 2023 | 12:12 PM IST
Gold and Silver rate

Gold-Silver Price Today:  इस सप्ताह लगातार दो दिन तेजी के साथ खुलने वाले  सोने—चांदी के वायदा भाव अब नरम पड़ गए। दोनों के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। सोने के वायदा भाव अब 58,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं, जबकि चांदी के वायदा भाव 72,000 रुपये से नीचे आ गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी के वायदा भाव में नरमी देखी जा रही है।

चांदी की चमक पड़ी फीकी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 184 रुपये की गिरावट के साथ 71,750 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 411 रुपये की गिरावट के साथ 71,523 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,750 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,380 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें : Tanishq stores: अमेरिका, आस्ट्रेलिया से लेकर UAE तक बिकेगी टाटा ग्रुप ज्वेलरी, Titan ने बताया क्यों बना प्लान

सोना भी हुआ सस्ता

सोने के वायदा भाव की शुरुआत भी आज नरमी के साथ हुई। MCX पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 76 रुपये की गिरावट के साथ 58,550 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 81 रुपये की गिरावट के साथ 58,545 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 58,556 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 58,530 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना—चांदी सुस्त

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव मामूली तेजी के साथ खुले जरूर, लेकिन बाद सुस्त पड गए। Comex पर सोना 1935.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1935.10 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 3.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1931.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.37 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.40 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 23.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही थी।

यह भी पढ़ें : त्योहार से पहले गिग कर्मियों के लिए अच्छी खबर, 7 लाख से ज्यादा नए रोजगार होंगे सृजित

First Published - September 13, 2023 | 10:26 AM IST

संबंधित पोस्ट