facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, फटाफट चेक करें 2 दिसंबर के रेट

Gold Price Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 783 रुपये की गिरावट के साथ 76,345 रुपये के भाव पर खुला।

Last Updated- December 02, 2024 | 12:03 PM IST

Gold-Silver Price Today: इस सप्ताह सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी देखने को मिल रही है। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 76,300 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 90,100 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों में भी सुस्ती देखने को मिल रही है।

सोना हुआ सस्ता

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 783 रुपये की गिरावट के साथ 76,345 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 806 रुपये की गिरावट के साथ 76,322 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 76,397 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 76,201 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 79,775 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी नरम रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 654 रुपये की गिरावट के साथ 90,555 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,091 रुपये की गिरावट के साथ 90,118 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 90,555 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 90,034 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नरम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 2,673.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,681 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 28.40 डॉलर की गिरावट के साथ 2,652.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.12 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.10 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.41 डॉलर की गिरावट के साथ 30.69 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था

First Published - December 2, 2024 | 10:21 AM IST

संबंधित पोस्ट