facebookmetapixel
डॉलर की गिरती साख ने बदला वैश्विक बाजार का मिजाज: क्या रुपये में आगे भी जारी रहेगी गिरावट?वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच SME मार्केट सेंटिमेंट इंडेक्स बढ़ा, बजट से मिलेगा और सहाराEPFO 3.0 के साथ PF सिस्टम में बड़ा बदलाव: नया पोर्टल, कोर बैंकिंग और AI से सेवाएं होंगी आसानGold Jewellery Sales: कीमतों में तेजी के बावजूद सोने की चमक बरकरार, दिसंबर में ज्वेलरी बिक्री 12% बढ़ीSBI MF ने उतारा क्वालिटी फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?मर्सिडीज, BMW, ऑडी जैसी प्रीमियम कारें होंगी सस्ती! India-EU FTA का घरेलू ऑटो सेक्टर पर कैसे होगा असर₹2 लाख से ₹12 लाख तक: 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद इनकम टैक्स में अब तक क्या बदला?Budget 2026: क्या म्युचुअल फंड पर घटेगा टैक्स?Budget 2026 की इनसाइड स्टोरी: वित्त मंत्री की टीम में शामिल ये 7 ब्यूरोक्रेट्स बनाते हैं ‘ब्लूप्रिंट’Edelweiss MF ने उतारा नया फंड, ₹100 की SIP से फाइनेंशियल कंपनियों में निवेश का मौका

Gold-Silver Price on Feb 21: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें MCX पर भाव

MCX पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 309 रुपये की गिरावट के साथ खुला। वहीं, चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट 311 रुपये की गिरावट के साथ 96,802 रुपये पर खुला।

Last Updated- February 21, 2025 | 11:14 AM IST
Gold Silver Price
Gold-Silver Price Today

Gold-Silver Price Today, 21 February: सोने चांदी के वायदा कारोबार में नरमी देखी जा रही है। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 85,800 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 96,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी देखने को मिल रही है।

सोना के वायदा भाव लुढ़के

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 309 रुपये की गिरावट के साथ 85,715 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 224 रुपये की गिरावट के साथ 85,800 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 85,890 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 85,690 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इसी महीने 86,592 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी भी हुई सस्ती

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 311 रुपये की गिरावट के साथ 96,802 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 533 रुपये की गिरावट के साथ 96,580 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 96,828 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 96,504 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी सुस्त

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने व चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। Comex पर सोना 2,955.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,956.10 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.40 डॉलर की गिरावट के साथ 2,954.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 33.45 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.48 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.05 डॉलर की गिरावट के साथ 33.43 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - February 21, 2025 | 11:14 AM IST

संबंधित पोस्ट