facebookmetapixel
Sugar Production: महाराष्ट्र की ‘मीठी’ बढ़त से चीनी उत्पादन में उछाल, देश में 22% ग्रोथGCC बना ग्रोथ इंजन, भारत का ऑफिस मार्केट नई ऊंचाइयों पर, 2026 तक आधे से ज्यादा हिस्सेदारी का अनुमानTata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार

Gold Rate Update: लगातार दूसरे दिन फिसला सोना, MCX पर भाव 56,800 के नीचे, स्पॉट में 57 हजार के ऊपर बरकरार

IBJA के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 76 रुपये की कमजोरी के साथ 57,062 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया ।

Last Updated- January 27, 2023 | 12:48 PM IST
gold Silver price today

Gold Mid-Session Update – नेगेटिव ग्लोबल संकेतों के बीच एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमतों में आज यानी शुक्रवार को लगातार दूसरे कारोबारी दिन नरमी देखी जा रही है। इससे पहले बुधवार को दूसरे सत्र यानी शाम के बाद के कारोबार में आई जबरदस्त रिकवरी के बावजूद सोना पिछले 4 दिनों से जारी तेजी को बरकरार रखने में कामयाब नहीं रहा और 7 रुपये की मामूली नरमी के साथ बंद हुआ था। कल यानी गुरुवार को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर सोने और चांदी के बाजार (फ्यूचर्स और स्पॉट) बंद रहे।

इसी हफ्ते मंगलवार को कारोबार के दौरान (इंट्राडे ट्रेडिंग) सोने की कीमत 57,125 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई (all-time high) पर पहुंच गई थी।

चांदी की कीमतों में आज हालांकि मामूली तेजी देखी जा रही है।

जानकारों के अनुसार, ग्लोबल मार्केट में आई नरमी की वजह से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आई है। पिछले कारोबारी सत्र में ग्लोबल मार्केट में कीमतें बढ़कर 9 महीने यानी अप्रैल 2022 के बाद के उच्चतम स्तर पर चली गई थी।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट / MCX

घरेलू वायदा बाजार (futures market) यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 56,962 रुपये के मुकाबले फिसलकर 56,760 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 56,824 और 56,699 के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 222 रुपये यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 56,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।

वहीं चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस यानी 68,676 रुपये के मुकाबले गिरकर 68,589 रुपये प्रति किलोग्राम खुला। 68,926 और 68,589 रुपये प्रति किलोग्राम के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 100 रुपये यानी 0.15 फीसदी की मजबूती के साथ 68,776 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू स्पॉट मार्केट

घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में भी आज सोने की कीमतों में नरमी देखने को मिली।

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 76 रुपये की कमजोरी के साथ 57,062 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया । सोना 24 कैरेट (995) और सोना 22 कैरेट (916) भी क्रमश: 75 और 69 रुपये की नरमी के साथ 56,834 और 52,269 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए । चांदी की कीमतें हालांकि 456 रुपये की मजबूती के साथ 68,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई।

ग्लोबल मार्केट

डॉलर में मजबूती की वजह से ग्लोबल मार्केट में आज यानी गुरुवार को स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.26 फीसदी की नरमी के साथ 1,924.26 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। पिछले कारोबारी सत्र में कीमतें बढ़कर 9 महीने यानी अप्रैल 2022 के बाद के उच्चतम स्तर $1,949.09 डॉलर प्रति औंस तक चली गई थी। विश्व की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल 0.10 फीसदी की मजबूती है। मार्केट को अमेरिका में आज आने वाले महंगाई (U.S. personal consumption expenditures (PCE)) के आंकड़ों का बेसब्री से इंतजार है।

2023 की शुरुआत से सोना तकरीबन 110 डॉलर प्रति औंस मजबूत हुआ है। यूएस फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) द्वारा इस साल अपने शुरुआती दो मीटिंग में ब्याज दरों में सिर्फ 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी किए जाने की संभावना से सोने की कीमतों को लगातार सपोर्ट मिल रहा है। दिसंबर 2022 की मीटिंग में भी फेड ने ब्याज दरों में सिर्फ 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था। इससे पहले लगातार चार मीटिंग में बेंचमार्क दरों में 75 बेसिस प्वाइंट की बढोतरी की गई थी।

First Published - January 27, 2023 | 12:24 PM IST

संबंधित पोस्ट