facebookmetapixel
सेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह

Gold Rate Today: सोना खरीदने का शानदार मौका, 10 दिन में भाव 1600 रुपये घटा

Gold Rate Today: जनवरी-मार्च तिमाही में भारत में सोने की मांग सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़कर 136.6 टन हो गई।

Last Updated- April 30, 2024 | 1:29 PM IST
Gold silver price today: सोने ने मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में 3,509.90 डॉलर प्रति औंस का नया रिकॉर्ड बनाया था। जबकि, घरेलू बाजार में सोने ने 99,358 रुपये प्रति दस ग्राम का सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Gold Rate Today: भारत में सोने-चांदी की कीमतें आसमान छूने के बाद अब एक बार फिर से घटने लगी है। पिछले 10 दिनों में सोने के भाव में 1633 रुपये की गिरावट देखी गई। स्पॉट मार्केट में आज सोना 71,963 रुपये के भाव पर खुला। 19 अप्रैल 2024 को सोना 73,596 रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। चांदी के भाव में भी आज गिरावट देखी गई। IBJA के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को चांदी 1,081 रुपये की गिरावट के साथ 81,128 रुपये के भाव पर खुला।

MCX पर सोने का भाव करीब 500 रुपये घटा

सोने के वायदा कारोबार की शुरुआत में आज नरमी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 302 रुपये की गिरावट के साथ 71,300 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 496 रुपये की गिरावट के साथ 71,106 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,347 रुपये के भाव पर दिन का हाई और 71,056 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस महीने 73,958 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

Also read: India’s Gold Demand: कीमतों ने छुआ आसमान तब भी सोने के लिए कम नहीं हुआ भारतीयों का प्यार, मांग 8 प्रतिशत बढ़ी

चांदी के वायदा भाव में भी गिरावट

चांदी के वायदा भाव की शुरूआत भी आज नरमी के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 511 रुपये की गिरावट के साथ 80,341 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 838 रुपये की गिरावट के साथ 80,014 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 80,410 रुपये के भाव पर दिन का हाई और 79,903.रुपये के भाव निचला स्तर छू लिया। इस महीने चांदी के वायदा ने 86,126 रुपये किलो के भाव पर उच्चतम स्तर छू लिया था।

भारत में सोने की मांग 8 प्रतिशत बढ़ी

जनवरी-मार्च तिमाही में भारत में सोने की मांग सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़कर 136.6 टन हो गई। विश्व स्वर्ण परिषद (WGC) ने यह जानकारी दी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सोने की खरीद से भी मांग में वृद्धि हुई। इस वर्ष जनवरी-मार्च में मूल्य के संदर्भ में भारत की सोने की मांग वार्षिक आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 75,470 करोड़ रुपये हो गई। इसका कारण मात्रा में वृद्धि के साथ-साथ तिमाही औसत कीमतों में 11 प्रतिशत की वृद्धि भी है।

First Published - April 30, 2024 | 1:29 PM IST

संबंधित पोस्ट