Gold Rate at Record High: सोने की कीमतों में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ₹1,000 की जोरदार उछाल के साथ सोने की कीमतें घरेलू बाजार में ₹1,07,070 प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। विश्लेषकों का कहना है कि यह तेजी अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर गहराती चिंताओं के कारण आई है। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना मंगलवार को ₹1,06,070 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के बाजारों में 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना बुधवार को लगातार आठवें सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। सोना ₹1,000 की तेजी के साथ नए रिकॉर्ड स्तर ₹1,06,200 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले सत्र में इसका भाव ₹1,05,200 प्रति 10 ग्राम था। वहीं, चांदी बुधवार को ₹1,26,100 प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही, जो इसका अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने नया इतिहास रचा। स्पॉट गोल्ड उछलकर 3,547.09 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।
Also Read: Jio BlackRock Flexi Cap Fund: आ गई लॉन्च डेट, इस दिन से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन
अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, “सोने की कीमतों में तेजी जारी है क्योंकि सुरक्षित निवेश (safe-haven) की मांग मजबूत बनी हुई है। यह तेजी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंताओं के चलते देखने को मिल रही है।”
उन्होंने आगे कहा, “इस हफ्ते के अंत में OPEC+ की बैठक होनी है, वहीं रूस की सप्लाई को लेकर भी चिंता बनी हुई है। हाल ही में यूक्रेन के हमले से रूस की 17 फीसदी ऑयल प्रोसेसिंग क्षमता प्रभावित हुई, जिसकी वजह से कच्चे तेल की कीमतें हालिया निचले स्तर से उछल गई हैं।”
मेहता के मुताबिक, “यह स्थिति महंगाई के आंकड़ों पर असर डाल सकती है, डॉलर को कमजोर कर सकती है और सोने को सपोर्ट दे सकती है।”
वेंचुरा के हेड ऑफ कमोडिटी एंड सीआरएम, एन. एस. रामास्वामी ने कहा, “कीमती धातु (सोना) की तेजी सिर्फ महंगाई के खिलाफ हेज तक सीमित नहीं है। मौजूदा हालात में जब फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती करने की तैयारी में है और महंगाई ऊंची बनी हुई है, सोने की रैली और आगे बढ़ रही है।”
Also Read: भारत के गांव-कस्बे देंगे ट्रंप टैरिफ को मात, कंपनियों ने बनाया बड़ा प्लान
उन्होंने आगे कहा, “इस महीने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर जारी अनिश्चितता, दोनों ही कारक सोने को मजबूती दे रहे हैं।”
हालांकि, न्यूयॉर्क में स्पॉट सिल्वर 0.11 फीसदी गिरकर 40.84 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी।
(PTI इनपुट के साथ)