facebookmetapixel
Delhi Pollution: प्रदूषण पर लगाम के लिए दिल्ली सरकार का कदम, कर्मचारियों के लिए बदले गए ऑफिस टाइमवंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्टदिल्ली हवाई अड्डे पर सिस्टम फेल, 300 उड़ानों में देरी; यात्रियों की बढ़ी परेशानी‘पायलट पर दोष नहीं लगाया जा सकता’ — सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एयर इंडिया हादसे में निष्पक्ष जांच जरूरीबिहार में सत्ता वापसी की जंग: लालू की विरासत पर सवार तेजस्वी यादव के लिए चुनौतीढाका से कोलंबो तक: GenZ ने भ्रष्ट शासन पर गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया है

Gold price today: 69 हजार के नीचे गिरा सोने का दाम; चांदी भी हुई सस्ती, चेक करें आज का ताजा रेट

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में इसके भाव नरम पड़ गए।

Last Updated- August 08, 2024 | 7:49 PM IST
Gold-Silver price today

Gold Silver Price today: सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद इसके भाव में गिरावट देखी जाने लगी। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई।

खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 68,800 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 79,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना तेज शुरुआत के बाद फिसल गया, चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही।

सोने के वायदा भाव तेज शुरुआत के बाद सुस्त

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में इसके भाव नरम पड़ गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज 575 रुपये की तेजी के साथ 69,440 रुपये के भाव पर खुला।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 188 रुपये की गिरावट के साथ 68,777 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 69,440 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 68,740 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 74,471 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी की चमक पड़ी फीकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 283 रुपये की गिरावट के साथ 79,623 रुपये पर खुला।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 204 रुपये की गिरावट के साथ 79,419 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 79,478 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 79,338 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 96,493 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेज शुरुआत के बाद गिरा, चांदी भी सुस्त

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत तो तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में इसके भाव गिर गए। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। Comex पर सोना 2,432.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,431.60 डॉलर प्रति औंस था।

खबर लिखे जाने के समय यह 5.20 डॉलर की गिरावट के साथ 2,426.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 27.08 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 27.21 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.05 डॉलर की गिरावट के साथ 27.16 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - August 7, 2024 | 9:33 AM IST

संबंधित पोस्ट