facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Gold price today: सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी

Last Updated- March 13, 2023 | 10:54 AM IST
Gold and Silver rate

इस सप्ताह सोने—चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। सोने के भाव 56 हजार पार कर 57 हजार की ओर बढ़ रहे हैं। चांदी की वायदा कीमत भी 64 हजार के करीब पहुंच रही हैं। पिछले सप्ताह सोने के वायदा भाव फिसलकर 55 हजार और चांदी के 62 हजार से नीचे चले गए थे। ।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोने का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 56,667 रुपये के भाव पर खुला और खबर लिखे जाने के समय 460 रुपये की तेजी के साथ 56,610 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था। पिछला क्लोजिंग प्राइस 56,150 रुपये प्रति 10 ग्राम था। पिछले सप्ताह गुरुवार को सोने के वायदा भाव 55 हजार रुपये से भी नीचे चले गए थे। अंतिम दो कारोबारी दिनों में इसके भाव में सुधार देखा गया और अब इस सप्ताह इसके भाव 57 हजार रूपये की ओर बढ़ रहे हैं। पिछले महीने सोने के वायदा भाव ने 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्च स्तर छुआ था।

चांदी के वायदा भाव भी तेज

सोने के साथ ही चांदी की वायदा कीमतों में भी आज तेजी दर्ज की गई और इसके भाव 63 हजार पार कर 64 हजार की ओर बढ़ रहे हैं।

सोमवार को MCX पर चांदी का मई कॉन्ट्रैक्ट पिछले क्लोजिंग प्राइस 62,890 रुपये की तुलना में 733 रुपये की तेजी के साथ 63,623 रुपये किलो के भाव पर खुले और इस कॉन्ट्रैक्ट ने 63,749 रूपये किलो का उपरी स्तर छू लिया। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 745 रुपये की तेजी के साथ 63,635 रुपये किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था। पिछले सप्ताह चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के भाव 61,500 रुपये किलो तक चले गए थे। चांदी के वायदा भाव पिछले महीने 72,000 रुपये किलो तक चले गए थे।

First Published - March 13, 2023 | 10:47 AM IST

संबंधित पोस्ट