facebookmetapixel
Gold-Silver Price Today, 13 January: ऑल टाइम हाई से लुढ़का सोना, चांदी में तेजी बरकरार; फटाफट चेक करें आज के रेटAI बूम का बड़ा फायदा! Google की पैरेंट कंपनी Alphabet का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ डॉलर के पारWeather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, पंजाब-हरियाणा में IMD का रेड अलर्ट; घने कोहरे से लोग परेशान350 अंकों की तेजी के बावजूद FIIs क्यों बेच रहे हैं? F&O डेटा ने खोली पोलTata Trusts में बड़े बदलाव की तैयारी, नोएल टाटा के बेटे Neville टाटा ट्रस्टी बनने के कगार परStock Picks: ₹7,267 वाला Apollo या ₹163 वाला Groww? निवेश से पहले जानिए एनालिस्ट की रायAmagi Media Labs का ₹1,788 करोड़ का IPO खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं? जानें ब्रोकरेज का नजरियाStock Market Update: ईरान संकट से बाजार में बेचैनी, सेंसेक्स 170 अंक टूटा; निफ्टी 25750 के नीचे फिसला₹4,500 करोड़ की फंडरेजिंग! Biocon ने शुरू किया QIP, फ्लोर प्राइस जानिएTrump Tariffs: ईरान से कारोबार करने वाले देशों पर ट्रंप की कड़ी चेतावनी, 25% टैरिफ लगाने का ऐलान

कच्चा तेल सस्ता होने पर भी वायदा कारोबार बेअसर

Last Updated- December 07, 2022 | 8:43 PM IST

कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत भले ही कम हो रही हो लेकिन वायदा बाजार में इसके कारोबार में कोई कमी नहीं हो रही है।


उल्टा आगामी महीनों के अनुबंध का कारोबार अपेक्षा से अधिक कीमत पर  किया जा रहा है। दूसरी तरफ, कच्चे तेल के गिरने से सोयाबीन और पाम तेल का बाजार टूटता नजर आ रहा है। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 100 डॉलर के स्तर पर आ गयी।

लेकिन वायदा कारोबार से जुड़े सटोरियों को उम्मीद है कि आने वाले समय में इसके भाव में हर हाल में इजाफा होगा। बुधवार को एमसीएक्स में 15 सितंबर के लिए 4729 रुपये प्रति बैरल की दर से कच्चे तेल का सौदा किया गया तो 15 अक्तूबर के लिए इसकी कीमत 4749 रुपये प्रति बैरल व 15 नवंबर के लिए यह 4759 रुपये प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गयी।

कार्वी कॉमट्रेड के अशोक मित्तल कहते हैं कि निवेशकों को इस बात की आशा है कि कच्चे तेल की कीमत एक बार फिर ऊपर जा सकती है। यही वजह है कि वे गिरावट के बावजूद सौदेबाजी में कोई कमी नहीं कर रहे हैं। उधर कच्चे तेल में गिरावट के कारण सोयाबीन और कच्चे पाम तेल के वायदा कारोबार में कमी दर्ज की जा रही है। इसके हाजिर भाव में भी रोजाना गिरावट हो रही है।

एमसीएक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को 30 सितंबर के लिए कच्चे पाम तेल की कीमत 346 रुपये प्रति 10 किलोग्राम दर्ज की गयी। 30 अक्तूबर के लिए इसका वायदा भाव 340 रुपये प्रति 10 किलोग्राम रहा। वायदा एक्सचेंजों के ग्राफ भी इसकी सौदेबाजी में हो रही गिरावट को प्रदर्शित कर रहे है। यही नहीं, सोयाबीन का वायदा कारोबार भी गिर रहा है।

एनसीडीईएक्स के मुताबिक, जुलाई महीने में 29 लाख टन से अधिक सोयाबीन का वायदा कारोबार किया गया जो अगस्त महीने में घटकर 26 लाख टन रह गया। सितंबर की 9 तारीख तक केवल 7 लाख टन का वायदा हो पाया था। कच्चे तेल के फिसलने से सोया औैर पाम तेल भी गिरते हैं क्योंकि इन दोनों का इस्तेमाल ईंधन तैयार करने में होता है।

First Published - September 11, 2008 | 12:14 AM IST

संबंधित पोस्ट