facebookmetapixel
Pakistan-Afghanistan War: पाक-अफगान सीमा पर फायरिंग से तनाव बढ़ा, कई चौकियां तबाहTata Capital IPO vs LG IPO: अगले हफ्ते होगी साल के दो सबसे बड़े IPO की लिस्टिंग, क्या नया रिकॉर्ड बनाएंगे टाटा और एलजी?60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!

वायदा बाजार आयोग करेगा नियमों में संशोधन

Last Updated- December 08, 2022 | 2:46 AM IST

जिंस बाजार के नियामक वायदा बाजार आयोग ओपन पोजिशन लिमिट के उदारीकरण की प्रक्रिया में जुटा हुआ है। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद कारोबारी स्थानीय एक्सचेंज में और संजीदगी से वायदा कारोबार कर पाएंगे।


बताया जा रहा है कि एफएमसी नवंबर के अंत तक यह प्रक्रिया पूरी कर लेगा और इसके तत्काल बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। एफएमसी के इस कदम को घरेलू एक्सचेंज में कृषि जिंस कारोबार में बढ़ोतरी का बड़ा हथियार माना जा रहा है।

अक्टूबर में एमसीएक्स, एनसीडीईएक्स और एनएमसीई का कारोबार 34.31 फीसदी गिरकर 34461.19 करोड़ पर पहुंच गया जबकि एक साल पहले इस अवधि में कारोबार का आंकड़ा 52463.12 करोड़ रुपये का था।

नए नियम में कारोबार के महीने वाले अनुबंध के कायदे-कानून में फेरबदल होंगे। इसमें एक्सचेंज के सदस्य और उनके क्लाइंट दोनों के ओपन पोजिशन की लिमिट में फेरबदल होगा। मौजूदा कानून के तहत एनसीडीईएक्स में 28.5 एमएम कपास वायदा में सदस्य व क्लाइंट के लिए ओपन पोजिशन क्रमश: 60 हजार बेल्स व 20 हजार बेल्स तय हैं।

लेकिन उसी महीने के अनुबंध की बात की जाए तो यह क्रमश: 12 हजार व 4 हजार बेल्स तक सीमित है। मौजूदा कानून के तहत किसी को भी इस सीमा को लांघने की अनुमति नहीं है। प्रस्तावित संशोधन के मुताबिक, इसमें नजदीक के महीने वाले अनुबंध यानी उसी माह के अनुबंध में फेरबदल हो सकता है।

इसके तहत उसी महीने के अनुबंध में शुरुआती 20 दिन तक कारोबारियों को अपनी पूरी लिमिट का इस्तेमाल करने का मौका रहेगा और इसके बाद अगर सेटलमेंट तिथि से 10 दिन पहले वह उसमें लिमिट से ज्यादा कारोबार करना चाहे तो फिर उसका सेटलमेंट इस महीने के अनुबंध से ऊंचे भाव पर करना होगा।

लेकिन इसमें समस्या तब उत्पन्न होगी जब कीमत और डिलिवरी का डिफॉल्ट सामने आएगा। एफएमसी के चेयरमैन बी. सी. खटुआ ने कहा कि आयोग फिलहचाल सेटलमेंट कीमत, कम से कम समय में डिलिवरी आदि मसलों पर काम कर रहा है।

First Published - November 9, 2008 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट