facebookmetapixel
थाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

NDF मार्केट में बढ़ी डॉलर की मांग, आरबीआई के हस्तक्षेप के बावजूद रुपया कमजोर

डॉलर की मजबूत मांग से रुपया 2 सप्ताह के लो पर, 87.34 पर बंद

Last Updated- March 10, 2025 | 10:44 PM IST
Indian Rupee

नॉन डिलिवरेबल फॉरवर्ड (एनडीएफ) मार्केट में डॉलर की मजबूत मांग के कारण सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में तेज गिरावट दर्ज की गई। रुपया 0.52 प्रतिशत कमजोर होकर 2 सप्ताह के सबसे अधिक गिरावट के स्तर पर आ गया। भारतीय मुद्रा 87.34 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई, जबकि इसके पहले 86.88 पर बंद हुआ था। डीलरों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप से गिरावट थामने में शुरुआत में मदद मिली।

निजी बैंक के एक डीलर ने कहा, ‘इस सप्ताह करीब 3 से 4 अरब डॉलर की एनडीएफ मैच्योरिटी होनी है, जिसकी वजह से डॉलर की मांग तेज है। बहरहाल सुबह करीब 30 से 35 के स्तर पर रिजर्व बैंक की मौजूदगी थी। लेकिन शाम तक उन्होंने हस्तक्षेप नहीं किया, यही वजह है कि रुपया गिरकर बंद हुआ। ’

सोमवार को रुपये का प्रदर्शन एशिया की मुद्राओं में सबसे खराब रहा। चालू वित्त वर्ष के दौरान रुपये में 4.5 प्रतिशत की गिरावट हो चुकी है। 2025 में डॉलर के मुकाबले रुपये में 1.97 प्रतिशत गिरावट आई है। दिसंबर के अंत में केंद्रीय बैंक की 67.9 अरब डॉलर की शॉर्ट पोजिशन है। एक सरकारी बैंक के ट्रेजरी प्रमुख ने कहा, ‘बेहतर ऑर्बिट्राज के मौके के कारण एनडीएफ बाजार ज्यादा दाम लगा रहा था और खरीदारी की रुचि भी थी। लेकिन 87.30 से 87.35 के आसपास रिजर्व बैंक ने सरकारी व विदेशी बैंकों के माध्यम से हस्तक्षेप भी किया। उसने संभवतः करीब 50 करोड़ डॉलर बेचे हैं।’

अमेरिका में रोजगार के आंकड़ों में नौकरियों की वृद्धि दर सुस्त रहने और व्यापक भूराजनीतिक अनिश्चितता की वजह से बेरोजगारी में बढ़ोतरी के कारण डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत गिरकर 103.7 पर आ गया। आईएफए ग्लोबल के संस्थापक और सीईओ अभिषेक गोयनका ने कहा, ‘चीन में अवस्फीति की चिंता के कारण युआन में 0.2 प्रतिशत गिरावट का दबाव अन्य एशियाई मुद्राओं पर भी पड़ा। ज्यादा आयात शुल्क के कारण भारत पर अमेरिका के जवाबी कर का जोखिम अप्रैल में ज्यादा है, जिससे रुपये के नीचे जाने का जोखिम बढ़ा है। एफआईआई की निकासी जारी रहने से भी तेजी पर लगाम लगी है।

बहरहाल डीलरों का कहना है कि अमेरिका के पेरोल के आंकड़ों का दबाव रुपये पर नहीं पड़ा है क्योंकि रिजर्व बैंक की फॉरवर्ड बुक उल्लेखनीय रूप से शॉर्ट है और इससे बाजार को संकेत मिल रहे हैं कि रुपये में तेजी की ज्यादा संभावना नहीं है, जिसकी वजह से मुद्रा में कमजोरी आ रही है। एक प्राइवेट बैंक के डीलर ने कहा कि जब तक बाजार में वास्तविक प्रवाह नहीं होता है, रुपये में तेजी की संभावना कम नजर आती है।

First Published - March 10, 2025 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट