कमोडिटी

Delhi-NCR Tomato price: महंगाई से मिलेगी राहत! NCCF 90 रुपये किलो बेचेगा दिल्ली में टमाटर

NCCF ने आज ऐलान किया कि आज Delhi-NCR के लोगों को अब 90 रुपये प्रति किलो टमाटर उपलब्ध कराया जाएगा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 13, 2023 | 6:53 PM IST

टमाटर का भाव दिल्ली-एनसीआर में आसमान छू रहा है। पिछले कई दिनों से आम आदमी टमाटर की कीमत को लेकर परेशान दिख रहा है। इस बीच इन सभी के लिए एक राहत की खबर राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) की तरफ से आई है।

NCCF ने आज ऐलान किया कि Delhi-NCR के लोगों को शुक्रवार यानी कल से 90 रुपये प्रति किलो टमाटर उपलब्ध कराया जाएगा। NCCF के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए आज बताया कि NCCF दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल वैन के माध्यम से 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दरों पर टमाटर बेचेगा।

NCR में कहां- कहां मिलेगा टमाटर ?

अधिकारी ने बताया कि नोएडा (Noida) में, रजनीगंधा चौक पर बनी NCCF ऑफिस में टमाटर की बिक्री की जाएगी। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा और अन्य स्थानों पर मोबाइल वैन के जरिये से टमाटर बेचे जाएंगे।

दिल्ली ही नहीं, दूसरे शहरों में भी पहुंचेगी NCCF की वैन

अधिकारी ने कहा कि सहकारी संस्था (cooperative) वीकेंड के दौरान लखनऊ, कानपुर और जयपुर जैसे अन्य शहरों में बिक्री शुरू करेगी।

इन दिनों टमाटर पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। देशभर में अलग-अलग जगहों पर इसकी कीमत 140- 200 रुपये के बीच चल रही है। अधिकारी ने बताया कि इसकी वजह से केंद्र सरकार ने सहकारी समितियों, NCCF और Nafed को टमाटर बेचने का आदेश दिया है।

(with agency inputs)

First Published : July 13, 2023 | 6:24 PM IST