Stock Market Holiday: निवेशक ध्यान दें! शेयर बाजार में 15 जनवरी को नहीं होगा कारोबार, इस वजह से रहेगी छुट्टी

महाराष्ट्र सरकार ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत 15 जनवरी को राज्य के 29 नगर निगमों के इलाकों में पब्लिक हॉलिडे घोषित किया है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 13, 2026 | 9:16 AM IST

भारतीय शेयर बाजार के बड़े प्लेटफॉर्म BSE और NSE गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को पूरी तरह बंद रहेंगे। यह फैसला महाराष्ट्र में होने वाले नगर निगम चुनावों की वजह से लिया गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने एक सर्कुलर जारी करके इसकी जानकारी दी है।

पहले NSE ने कहा था कि उस दिन ट्रेडिंग तो चलेगी, लेकिन सेटलमेंट में छुट्टी रहेगी। लेकिन अब उन्होंने इसे बदलते हुए पूरे कैपिटल मार्केट सेगमेंट में ट्रेडिंग हॉलिडे घोषित कर दिया है। इस वजह से इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग-बॉरोइंग (SLB) में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी सिर्फ सुबह का सेशन बंद रहेगा।

महाराष्ट्र सरकार ने घोषित की पब्लिक हॉलिडे

महाराष्ट्र सरकार ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत 15 जनवरी को राज्य के 29 नगर निगमों के इलाकों में पब्लिक हॉलिडे घोषित किया है। इसमें मुंबई सिटी और मुंबई सबअर्बन (BMC) क्षेत्र भी शामिल हैं। यह छुट्टी वोटिंग को सुचारू रूप से कराने के लिए दी गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डाल सकें।

Also Read: TCS Q3FY26 Results: Q3 में मुनाफा 14% गिरकर ₹10,657 करोड़ पर पहुंचा, पर आमदनी में 5% की बढ़ोतरी

BMC ने शनिवार को एक बयान में बताया कि यह छुट्टी राज्य के सामान्य प्रशासन और उद्योग-श्रम विभागों के आदेश से लागू होगी। सरकारी दफ्तर, बैंक, पब्लिक सेक्टर की कंपनियां और दूसरे संस्थान उस दिन बंद रहेंगे। जो लोग मुंबई में वोटर हैं लेकिन बाहर काम करते हैं, उन्हें भी इस छुट्टी का फायदा मिलेगा ताकि वे वोटिंग में हिस्सा ले सकें।

वोटों की गिनती अगले दिन यानी 16 जनवरी को होगी। बता दें कि पिछली बार 2017 में जब नगर निगम चुनाव हुए थे, तब भी शेयर बाजार बंद रहा था।

2026 में कुल कितनी छुट्टियां?

शेयर बाजार साल 2026 में कुल 16 छुट्टियों पर बंद रहेगा। इनमें से चार छुट्टियां शनिवार या रविवार को पड़ रही हैं, इसलिए वो वैसे भी बाजार के लिए बंद रहते हैं। मार्च महीने में सबसे ज्यादा तीन छुट्टियां हैं – होली (3 मार्च), श्री राम नवमी (26 मार्च) और श्री महावीर जयंती (31 मार्च)। फरवरी, जुलाई और अगस्त में कोई खास छुट्टी नहीं पड़ेगी। ट्रेडर्स और निवेशकों को सलाह है कि वे अपने प्लान के हिसाब से ट्रेडिंग अडजस्ट कर लें।

First Published : January 12, 2026 | 6:00 PM IST