facebookmetapixel
1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! ऑटो सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट तयElon Musk की कंपनी xAI ने 500 कर्मचारियों को अचानक निकाला, Grok ट्रेनर्स सकते में!भारत-पाक मैच की विज्ञापन दरों में 20% की गिरावट, गेमिंग सेक्टर पर बैन और फेस्टिव सीजन ने बदला बाजारFY26 में 3.2% रहेगी महंगाई, RBI से दर कटौती की उम्मीद: CrisilDividend Alert: घरेलू उपकरण बनाने वाली इस कंपनी ने AGM में ₹5 के डिविडेंड को दी मंजूरी, जानें डिटेल्सDividend Stocks: 250% का तगड़ा डिविडेंड! फार्मा कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेITR Filing: 15 सितंबर तक भरना है इनकम टैक्स रिटर्न, डेडलाइन मिस की तो लगेगा भारी जुर्माना‘पूरा देश आपके साथ है’, हिंसा प्रभावित मणिपुर में बोले PM: अपने बच्चों के भविष्य के लिए शांति अपनाएंमिजोरम को मिला पहला रेलवे लाइन, राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली-आइजोल सीधा जुड़ा; PM ने दिखाई हरी झंडीUpcoming IPO: अगले हफ्ते में खुलेंगे इन कंपनियों के IPO, निवेशक रखें ध्यान

दो चरणों में 20, 23, 24 कैरट सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग

Last Updated- December 12, 2022 | 3:37 AM IST

केंद्र सरकार 20, 23 और 24 कैरट के सोने के आभूषणों एवं वस्तुओं के लिए पूरे देश में हॉलमार्किंग दो चरणों में अनिवार्य बनाएगी। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी।
सरकार ने साफ किया है कि लोगों के गैर-हॉलमार्क सोने के गहने बेचने पर कोई पाबंदी नहीं है। लेकिन जिन जिलों में आज से हॉलमार्किंग अनिवार्य बना दी गई है, उनके सराफों को लोगों से खरीदे गए गहने उचित मार्किंग के बिना बेचने की मंजूरी नहीं होगी। हालांकि इन सराफों के ऐसा करने पर उन पर अगस्त तक कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।
केंद्र ने कहा कि पहले चरण में उन जिलों के लिए हॉलमार्किंग अनिवार्य बनाई गई है, जहां जांच-परख और हॉलमार्किंग केंद्र ठीक से चल रहे हैं। दूसरे चरण में उन जिलों को शामिल करने के बारे में विचार किया जाएगा, जिनमें 100 किलोमीटर के दायरे में जांच-परख केंद्र है। जिन जिलों में एक भी जांच-परख केंद्र नहीं है, उन्हें तीसरे चरण में शामिल किया जाएगा।
इस अवधि में मान्यता प्राप्त जांच-परख एवं हॉलमार्क केंद्रों का नेटवर्क बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। इस समय देश में करीब 940 जांच-परख एवं हॉलमार्क केंद्र चल रहे हैं। इनमें से 84 केंद्र विभिन्न जिलों में सरकार की सब्सिडी योजना के तहत स्थापित किए गए हैं।
केंद्र ने देश में सोने के आभूषणों एवं वस्तुओं की हॉलमार्किंग चरणबद्ध तरीके से अनिवार्य बनाने का मंगलवार रात फैसला लिया था। इसे पहले चरण में 256 जिलों में लागू किया जाएगा। सोने के 14, 18 और 22 कैरट आभूषणों एवं वस्तुओं के लिए हॉलमार्किंग अनिवार्य है।
हालांकि जिन सराफों का सालाना कारोबार 40 लाख रुपये से कम है, उन्हें अनिवार्य हॉलमार्किंग से छूट है। मौजूदा दरों पर इसका मतलब है कि साल में करीब डेढ़ किलोग्राम सोना बेचने वाले सराफों को छूट दी गई है। सरकार ने साफ किया कि इस फैसले का मतलब यह सुिनश्चित करना है कि छोटे सराफों को अनुपालन के बोझ तले नहीं दबाया जाए।
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘अनिवार्य हॉलमार्किंग को चरणबद्ध तरीके से लागू करने का फैसला यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है कि इस व्यवस्था को उन जिलों या क्षेत्रों में लागू किया जाए, जहां सरकारी मान्यता प्राप्त जांच-परख एवं हॉलमार्किंग केंद्र ठीक से चालू हैं ताकि सराफों एवं बाजार पर अनावश्यक दबाव पैदा नहीं हो।
तिवारी ने कहा कि बदलाव के दौर में कम से कम दिक्कत हो, यह सुनिश्चित करने के लिएि अगस्त तक कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है ताकि चिह्नित जिलों में ज्यादातर कारोबारी स्वैच्छिक रूप से नए प्रणाली को अपना लें। उन्होंने कहा कि सराफ शुद्धता सुनिश्चित करने के दौरान हॉलमार्क गहनों के वजन में दो ग्राम तक बदलाव कर सकेंगे। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि पूरी पंजीकरण प्रक्रिया से गुजरे बिना मामूली बदलाव किए जा सकें।
तिवारी ने कहा कि अनिवार्य हॉलमार्किंग का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए पूरी पंजीकरण फीस हटा दी गई हैं और इसे मुफ्त कर दिया गया है। अब तक सराफों को स्लैब आधारित पंजीकरण फीस चुकानी होती थी।
सरकार ने नवंबर, 2019 में घोषणा की थी कि सोने के आभूषणों और वस्तुओं की हॉलमार्किंग पूरे देश में 15 जनवरी, 2021 से अनिवार्य बनाई जाएगी। लेकिन इस अंतिम तिथि को 1 जून तक चार महीने बढ़ाया गया। फिर सराफों ने महामारी के मद्देनजर और समय मांगा, इसलिए इसे लागू करने की तारीख बढ़ाकर 15 जून की गई।

First Published - June 16, 2021 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट