भारतीय कमोडिटी की वैश्विक बाजार में मांग लगातार बनी हुई है। वर्ष 2022—23 की अप्रैल—फरवरी अवधि में प्रमुख कमोडिटी के निर्यात में 17 फीसदी ज्यादा इजाफा हुआ है। निर्यात पर कुछ बंदिशों के बावजूद चावल निर्यात बढ़ा है। जबकि गेहूं के निर्यात में गिरावट दर्ज की गई है।
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण(एपीडा) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022—23 की अप्रैल—फरवरी अवधि में 1,92,888 करोड़ रुपये मूल्य की प्रमुख कमोडिटी का निर्यात हुआ है, जो वर्ष 2021—22 की समान अवधि में निर्यात हुई 1,64,142 करोड़ रुपये मूल्य की प्रमुख कमोडिटी से 17.50 फीसदी अधिक है। डॉलर के रूप में निर्यात करीब 9 फीसदी बढ़कर 24,100 डॉलर रहा।
गेहूं निर्यात में गिरा, बंदिशों के बावजूद चावल निर्यात बढ़ा
चालू वित्त वर्ष में फरवरी तक सबसे ज्यादा 1,01,041 करोड़ रुपये मूल्य का अनाज निर्यात हुआ है। इसमें भी सबसे ज्यादा 45,931 करोड़ रुपये मूल्य का 1,60,92,929 टन गैर बासमती चावल निर्यात हुआ है। 34,404 करोड़ रुपये मूल्य का 41,00,329 टन बासमती चावल निर्यात हुआ। मूल्य के लिहाज से गैर बासमती चावल में 11 फीसदी और बासमती चावल में करीब 50 फीसदी इजाफा हुआ है। सितंबर में चावल की कुछ किस्मों (टूटे चावल) के निर्यात पर प्रतिबंध के बावजूद चावल निर्यात में बढोतरी दर्ज की गई है।
गेहूं निर्यात गिरा
केंद्र सरकार ने मई में गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी थी। लेकिन रोक से पहले हुए सौदे और ऊंचे भाव पर बड़ी मात्रा में गेहूं निर्यात होने के कारण मूल्य के लिहाज से 7—8 महीने तक गेहूं निर्यात में कमी नहीं आई। लेकिन बीते कुछ महीनों से इसका निर्यात घटने लगा है।
चालू वित्त वर्ष में फरवरी महीने तक 11,779 करोड़ रुपये मूल्य का 46,74,843 करोड़ टन गेहूं का निर्यात हो चुका है। पिछली समान अवधि में 14,482 करोड रुपये मूल्य का 66,74,447 करोड़ टन गेहूं का निर्यात हुआ था। इस तरह गेहूं के निर्यात में मूल्य के लिहाज से 18.66 फीसदी और मात्रा के लिहाज से 22.10 फीसदी गिरावट आई है।
ताजे व प्रोसेस्ड फल—सब्जी निर्यात में इजाफा
वर्ष 2022—23 के अप्रैल—फरवरी के दौरान 12,142 करोड़ रुपये मूल्य के ताजा फल—सब्जी का निर्यात हुआ है, जो पिछली समान अवधि के 10,620 करोड़ रुपये के निर्यात से 14.33 फीसदी ज्यादा है। प्रोसेस्ड फल व सब्जी का निर्यात 41 फीसदी बढ़कर दिसंबर तक 14,692 करोड़ रुपये हो गया। मूंगफली, ग्वार गम, कोकोआ प्रोडक्ट, मिलेड (Milled) और अन्य प्रोसेस्ड फूड का निर्यात 29.81 फीसदी बढ़कर 31,614 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
लाइवस्टॉक प्रोडक्ट निर्यात भी बढ़ा
चालू वित्त की अप्रैल—फरवरी अवधि में लाइवस्टॉक प्रोडक्ट के निर्यात में 4 फीसदी इजाफा हुआ है। फरवरी तक 29,193 करोड़ रुपये मूल्य के लाइवस्टॉक प्रोडक्ट का निर्यात हो चुका है, पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 28,053 करोड़ रुपये था। सबसे ज्यादा 23,041 करोड़ रुपये मूल्य का बफेलो मीट निर्यात हुआ है। लाइव स्टॉक प्रोडक्ट के तहत पोल्ट्री व डेयरी प्रोडक्ट के साथ प्रोसेस्ड मीट, बफेलो मीट, शीप/गोट मीट (sheep/goat meat) आदि आते हैं।