facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

CNG Price Hike: दिल्ली में फिर बढ़े सीएनजी के दाम, 95 पैसे की हुई बढ़ोतरी

Last Updated- December 17, 2022 | 9:32 AM IST
CNG Price Hike: As soon as the elections are over, the general public got the shock of inflation, CNG prices increased in these cities including Mumbai चुनाव खत्म होती ही आम जनता को लगा महंगाई का झटका, मुंबई समेत इन शहरों में बढ़ी सीएनजी की कीमतें

दिल्ली में सीएनजी के दाम (CNG price hike) में एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है। इस बार दाम 95 पैसे बढ़ाए गए हैं। नई कीमतें आज यानी 17 दिसंबर से लागू हो गई हैं। दिल्ली में अब सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

बता दें कि इससे पहले 8 अक्टूबर को सीएनजी की दाम में बदलाव किया गया था। IGL ने CNG के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए थे, जिसके बाद सीएनजी की कीमत 75.61 रुपये किलोग्राम से बढ़कर 78.61 रुपये किलोग्राम हो गई थी। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 78.17 रुपये से बढ़ाकर 81.17 रुपये कर दिए गए थे। इसके अलावा, PNG (piped natural gas) की कीमतों में 3 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

अब एक बार फिर से सीएनजी के दाम बढ़ने से आम लोगों की जेब पर इसका असर देखने को मिल सकता है। केब सुविधा देने वाली कंपनियां जैसे ओला-उबर अपने कस्टमर्स से पहले के मुकाबले ज्यादा चार्ज ले सकती हैं। इसके अलावा ऑटो से ट्रैवल करने वालों को भी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। साथ ही ट्रांसपोर्ट कॉस्ट के बढ़ने से फल-सब्जी के रेट में भी उछाल देखने को मिल सकता है।

वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमत की बात करें तो कई दिनों से इनके दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। लेकिन भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फ्यूल प्राइस में मई 2022 से कोई खास कटौती नहीं की है।

जानें महानगरों में आज के पेट्रोल-डीजल के भाव

दिल्ली-
पेट्रोल- 96.72 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 89.62 रुपये प्रति लीटर

मुंबई
पेट्रोल-106.31 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 94.27 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई
पेट्रोल-102.63 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 94.24 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता
पेट्रोल- 106.03 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 92.76 रुपये प्रति लीटर है.

First Published - December 17, 2022 | 9:29 AM IST

संबंधित पोस्ट