facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

साल अंत तक तांबे की कीमत पहुंच सकती है 4,000 डॉलर पर

Last Updated- December 07, 2022 | 11:46 PM IST

साल के अंत तक तांबे की कीमत में और 20 फीसदी की कमी हो सकती है। अनुमान है कि इस साल के अंत तक तांबा गिरते-गिरते 4,000 डॉलर प्रति टन तक पहुंच जाएगा।


ये अनुमान वैश्विक वित्तीय संकट और तांबा उपभोक्ता उद्योगों की ओर से घटते मांग के चलते लगाए जा रहे हैं। मांग कम होने से दुनिया के सबसे बड़े धातु उपभोक्ता देश चीन में भी तांबे के भंडारण में ज्यादा उत्साह नहीं देखा जा रहा है।

तांबा उत्पादकों को उम्मीद थी कि बीजिंग ओलंपिक के बाद चीन में तांबे की मांग फिर से बढ़ेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वैश्विक वित्तीय संकट और उपभोक्ता सामान की कम होती मांग के मद्देनजर चीन की तांबा उपभोक्ता कंपनियों ने तय किया कि वे अपना उपभोग घटाएंगी। दुनिया भर में आर्थिक मंदी के पांव पसार लेने से निर्माण गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

ज्यादातर निर्माण परियोजनाएं या तो टाल दी गई हैं या आधे-अधूरे ही रुकी पड़ी हैं। बिजली उपकरणों की मांग भी इस समय कम हो गई हैं। चूंकि तांबे की कीमत मुख्यत: मांग और आपूर्ति के समीकरण पर निर्भर करती है लिहाजा कीमतों में कमी होना जारी है।

रेलिगेयर इंटरप्राइजेज के जयंत मांगलिक ने बताया कि हमारा अनुमान है कि तांबा इस साल के अंत तक 4,000 डॉलर प्रति टन तक खिसक जाएगी। एंजिल ब्रोकिंग की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते वैश्विक आर्थिक संकट गहराने से तांबा बिकवाली दबाव में आ गया जिससे इसकी कीमतों में काफी कमी हुई।

आर्थिक संकट की वजह से तांबे की मांग पर असर दिखने से बाजार में तांबे की मांग में खासी कमी हुई। अकेले शुक्रवार को तांबे की कीमत में 11 फीसदी की कमी हुई। पिछले हफ्ते की बात करें तो तांबे की कीमत 20 फीसदी घटी जो पिछले 20 साल में हफ्ते भर में तांबे की कीमत में होने वाली सबसे तेज गिरावट है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि जिन धातुओं की मांग काफी अच्छी थी वे भी इस संकट के असर से बच नहीं सके। शुक्रवार को तांबा 4,615 डॉलर प्रति टन पर बंद हुई। पांच मई को तांबा ने लंदन में 8,800 डॉलर प्रति टन और न्यू यॉर्क में 4.26 डॉलर प्रति पौंड तक पहुंच रेकॉर्ड कायम किया था। इस तरह, महज पांच महीने में तांबे की कीमत तब की आधी रह गई है।

न्यू यॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज के कॉमैक्स डिवीजन में दिसंबर अनुबंध के तांबे का वायदा भाव तकरीबन 26 फीसदी लुढ़ककर 2.14 डॉलर प्रति पौंड रह गया है। छह जनवरी 2006 के बाद तांबा का यह न्यूनतम वायदा भाव है।

देश के प्रमुख वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में नवंबर अनुबंध के तांबा भाव में 9.59 फीसदी की कमी हुई। यहां प्रति किलोग्राम तांबे की कीमत 261.70 रुपये रह गई। हालांकि लंदन मेटल एक्सचेंज नियंत्रित गोदामों में तांबा का भंडार बढ़ा है। इस हफ्ते तांबा के भंडार में पिछले हफ्ते के मुकाबले 5 फीसदी की वृद्धि देखी गयी और यह 2.094 लाख टन तक चला गया।

First Published - October 13, 2008 | 3:39 AM IST

संबंधित पोस्ट