मजबूत वैश्विक संकेतों और रुपये में कमजोरी के बीच सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। घरेलू वायदा बाजार में चांदी की कीमतें 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई ।
इससे पहले सोमवार को वायदा बाजार यानी एमसीएक्स (MCX) पर सोना 54,677 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि चांदी की कीमत कारोबार की समाप्ति के समय 69,075 रुपये किलोग्राम पर थी।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार ( Interbank foreign exchange market) में रुपया आज 82.71 के स्तर पर कमजोर खुला और कारोबार के अंत में यह 20 पैसे की गिरावट दर्शाता 82.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
घरेलू वायदा बाजार
घरेलू वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 54,677 रुपये के मुकाबले 87 रुपये बढ़कर 54,764 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। यह 54,692 के निचले और 54,886 रुपये के उच्चतम दायरे में कारोबार करने के बाद शाम साढ़े पांच बजे 178 रुपये यानी 0.33 फीसदी चढ़कर 54,855 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।
चांदी का बेंचमार्क मार्च वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 69,075 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले 204 रुपये चढ़कर 69,279 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 69,238 के न्यूनतन और 70,335 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्चतम दायरे में कारोबार करने के बाद यह 995 रुपये यानी 1.44 फीसदी की वृद्धि के साथ 70 हजार रुपये के पार जाकर 70,070 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।
घरेलू हाजिर बाजार
घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आज वृद्धि दर्ज की गई। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार, सोना (999) आज 89 रुपये की मजबूती के साथ 54,639 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। सोना (995) और सोना (916) भी क्रमश: 88 रुपये और 81 रुपये की वृद्धि के साथ 54,420 और 50,049 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए। चांदी भी 302 रुपये की तेजी लेकर 66,768 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
ग्लोबल मार्केट
ग्लोबल मार्केट में स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.67 फीसदी की मजबूती के साथ 1,810.32 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। जबकि चांदी की हाजिर कीमतों में 1.77 फीसदी की तेजी देखी गई।
विश्व की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल 0.19 फीसदी की गिरावट है।
ट्रेंड
विशेषज्ञों के अनुसार, सोना जोखिम वाली संपत्तियों के अनुरूप प्रदर्शन कर रहा है। डॉलर की सुरक्षित निवेश के तौर पर पकड़ ढीली होने के साथ ही सोना वायदा 1,800 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है।।