facebookmetapixel
71st National Film Awards: शाहरुख खान को मिला करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड, ‘जवान’ के लिए बने बेस्ट एक्टरOpenAI-Nvidia की $100 बिलियन की डील के बाद दुनियाभर में रॉकेट बने सेमीकंडक्टर स्टॉक्सJioBlackRock Flexi Cap Fund: खत्म हुआ इंतजार, सब्सक्रिप्शन के लिए खुला फंड; ₹500 से निवेश शुरूएक महीने में 15% चढ़ गया Auto Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाFlipkart BBD Sale 2025: One Plus, Nothing से लेकर Samsung तक; ₹30,000 के बजट में खरीदें ये टॉप रेटेड स्मार्टफोन्सS&P ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर रखा बरकरार, कहा- रीपो रेट में हो सकती है कटौतीनवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू होंगी एयर इंडिया की नई उड़ानें, जल्द बढ़ेंगे अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनGST 2.0: हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस में बड़ा झटका या बड़ा मौका? जानें ब्रोकरेज ने क्या बतायाAI एजेंट बनकर आता है सूट में, और कराएगा आपके लोन की वसूली – देखिए कैसेसोना अभी और दिखाएगा तेजी! जेफरीज के क्रिस वुड ने कहा- $6,600 तक जाएगा भाव

Bullion Roundup: चांदी की कीमतों में उछाल, MCX पर कीमतें 70 हजार के पार; सोना 55 हजार के करीब

इससे पहले सोमवार को वायदा बाजार यानी एमसीएक्स (MCX) पर सोना 54,677 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

Last Updated- December 27, 2022 | 7:08 PM IST
Gold

मजबूत वैश्विक संकेतों और रुपये में कमजोरी के बीच सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। घरेलू वायदा बाजार में चांदी की कीमतें 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई ।

इससे पहले सोमवार को वायदा बाजार यानी एमसीएक्स (MCX) पर सोना 54,677 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि चांदी की कीमत कारोबार की समाप्ति के समय 69,075 रुपये किलोग्राम पर थी।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार ( Interbank foreign exchange market) में रुपया आज  82.71 के स्तर पर कमजोर खुला और कारोबार के अंत में यह 20 पैसे की गिरावट दर्शाता 82.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

घरेलू वायदा बाजार

घरेलू वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 54,677 रुपये के मुकाबले 87 रुपये बढ़कर 54,764 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। यह 54,692 के निचले और 54,886 रुपये के उच्चतम दायरे में कारोबार करने के बाद शाम साढ़े पांच बजे 178 रुपये यानी 0.33 फीसदी चढ़कर 54,855 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

चांदी का बेंचमार्क मार्च वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 69,075 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले 204 रुपये चढ़कर 69,279 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 69,238 के न्यूनतन और 70,335 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्चतम दायरे में कारोबार करने के बाद यह 995 रुपये यानी 1.44 फीसदी की वृद्धि के साथ 70 हजार रुपये के पार जाकर 70,070 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू हाजिर बाजार

घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आज वृद्धि दर्ज की गई। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार, सोना (999) आज 89 रुपये की मजबूती के साथ 54,639 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। सोना (995) और सोना (916) भी क्रमश: 88 रुपये और 81 रुपये की वृद्धि के साथ 54,420 और 50,049 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए। चांदी भी 302 रुपये की तेजी लेकर 66,768 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.67 फीसदी की मजबूती के साथ 1,810.32 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। जबकि चांदी की हाजिर कीमतों में 1.77 फीसदी की तेजी देखी गई।

विश्व की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल 0.19 फीसदी की गिरावट है।

ट्रेंड

विशेषज्ञों के अनुसार, सोना जोखिम वाली संपत्तियों के अनुरूप प्रदर्शन कर रहा है। डॉलर की सुरक्षित निवेश के तौर पर पकड़ ढीली होने के साथ ही सोना वायदा 1,800 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है।।

First Published - December 27, 2022 | 7:08 PM IST

संबंधित पोस्ट