facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

भारतीय जूट उद्योग को करारा झटका

Last Updated- December 05, 2022 | 4:32 PM IST

यूरोपीय आयोग (ईसी) के एक निर्देश से भारतीय जूट उद्योग को करारा झटका लग सकता है। निर्देश का पालन नहीं करने वाले भारतीय जूट उत्पादकों को काली सूची में डालने की तैयारी कर ली गई है।


निर्देश के मुताबिक भारत से भेजे जाने वाले उन जूट बैग की आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की गई है जो पर्यावरण के अनुकूल नहीं है और जो यूरोपीय संघ के देशों द्वारा तैयार सप्लाई डिस्पोजनिंग नियमों पर खड़े नहीं उतरते। यह निर्देश पैकेजिंग व पैकेजिंग वेस्ट के सिलसिले में जारी किया गया है।



इस निर्देश से भारतीय जूट उद्योग की परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि यहां के जूट उत्पादों की गुणवत्ता ईसी के उत्पादकों द्वारा तैयार ऑबलिगेशन (पैकेजिंग वेस्ट) व रेगुलेशन (संशोधन), 2008 से मेल नहीं खाती।


ईसी द्वारा जारी निर्देश में भारतीय जूट उत्पादकों को अपनी उस योजना व क्रियान्वयन की पूरी जानकारी देने के लिए कहा गया है जिसके तहत वे भविष्य में यूरोपीय देशों में जूट उत्पाद से निर्मित वस्तुओं का निर्यात करेंगे।


इन उत्पादकों के जरिए 500 टन जूट उत्पाद की आपूर्ति की जानी है। भारतीय जूट उत्पादकों की यह योजना ईसी द्वारा तय किए गए नियमों के मुताबिक होनी चाहिए।


अगर ये उत्पादक अपने क्रियान्वयन की योजना की जानकारी देने में असफल होते हैं तो उन्हें तुरंत काली सूची में डाल दिया जाएगा और उन्हें यूरोपीय संघ से जुड़े देशों में जूट उत्पाद भेजने की इजाजत भी नहीं दी जाएगी।


ये जूट उत्पादक हर 31 जनवरी तक अपनी योजना व स्कीम की पूरी जानकारी ईसी को भेज सकते हैं। हालांकि छोटे उत्पादकों के लिए ऑपरेशनल योजना की जानकारी मुहैया कराना अनिवार्य नहीं होगा।



इस मामले में इंडियन जूट मिल्स एसोसिएशन (आईजेएमए) के चेयरमैन संजय कजारिया कहते हैं, ‘हम जूट उत्पादकों को लेकर पर्यावरण के अनुकूल ईसी के नए निर्देशों को मानने के लिए मजबूर है और हमें उन शर्तों को भी मानना होगा जो आपूर्ति से जुड़ी हैं।


हम देश की सरकार से जूट उत्पादों को पर्यावरण के अनुकूल बनाने की मांग लंबे समय से कर रहे है। ताकि यूरोपीय संघ के देशों में हमारा प्रवेश आसानी से हो जाए।’


 इधर, जूट उत्पादों को लेने वाली ब्रिटेन की कंपनियों ने इस मामले में उत्पाद भेजने वाले खासकर भारतीय उत्पादकों को आगाह करना भी शुरू कर दिया है।


उन कंपनियों ने भेजे गए सामान के मामले में इस्तेमाल तत्वों की पूरी जानकारी तुरंत भेजने को कहा है। ब्रिटेन की कंपनियों की स्वास्थ्य व सुरक्षा सलाहकार डिवीजन द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक दोबारा इस्तेमाल होने वाले या रिसाइकिल्ड किए जाने वाले सभी पैकेजिंग तत्वों की मात्रा व उसके प्रतिशत की जानकारी देनी पड़ेगी।


 इस बारे में मार्च 2008 तक पूरी जानकारी भेजी जा सकती है। यूके सरकार की खाद्य व ग्रामीण मामलों (डेफ्रा) से जुड़े विभाग ने इस बारे में जारी अधिसूचना को अपनी वेबसाइट पर भी डाल दिया है।


इस मामले में पर्यावरण के अनुकूल जूट उत्पाद के क्रियान्वयन की जानकारी ईसी के समक्ष देनी होगी। डेफ्रा ने इस मामले में एक इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट का भी निर्माण किया है ताकि अपना पंजीयन कराने वाले पैकेजिंग निर्माता उनकी स्कीम का पालन कर सके।


डेफ्रा की वेबसाइट  से जुटायी गई जानकारी पर सामूहिक रूप से विचार किया जाएगा।


 

First Published - March 12, 2008 | 9:06 PM IST

संबंधित पोस्ट