facebookmetapixel
Aravalli Hills Row: सुप्रीम कोर्ट ने अरावली हिल्स फैसले को रोका, नए विशेषज्ञ पैनल से समीक्षा का आदेशNew Year 2026: 8वें वेतन आयोग से पैन-आधार तक, नए साल में बदलने वाले हैं ये बड़े नियमUnnao rape case: कुलदीप सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, जेल में ही रहेंगे50% रिटर्न देगा ये IT Stock! ब्रोकरेज बोले – खरीद लो, अमेरिकी कंपनी की खरीद से बदलेगा गेम2025 में बदला भारत का रिटेल गेम: 10 मिनट से 30 मिनट डिलीवरी तक, क्विक कॉमर्स बना नया नॉर्म2025 का कॉर्पोरेट ड्रामा: इंडिगो से जेएसडब्ल्यू तक संचालन की कसौटीजर्मनी बना भारतीय यात्रियों का बीमा हब, $2.5 लाख का कवर हुआ नया मानकRamesh Damani की एंट्री से इस शेयर ने भरी उड़ान, 2 दिन में 10% उछला; 3 साल में 330% रिटर्नGold silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, भाव 2.50 लाख पार; जानें सोने के रेटStocks to Buy: चार्ट पैटर्न में दिखी मजबूती, ये 3 शेयर दिला सकते हैं 15% तक रिटर्न; जानिए एनालिस्ट की राय

प्रमुख कमोडिटी निर्यात में 17 फीसदी इजाफा, गेहूं का घटा व चावल का बढ़ा

Last Updated- June 02, 2023 | 5:05 PM IST
Rice Prices: Shortage in global supply, El Nino may set fire to rice prices

भारतीय कमोडिटी की वैश्विक बाजार में मांग खूब निकल रही है। वर्ष 2022-23 के दौरान प्रमुख कमोडिटी के निर्यात में 17 फीसदी इजाफा हुआ है। निर्यात पर कुछ बंदिशों के बावजूद चावल निर्यात बढ़ा है। जबकि गेहूं के निर्यात में गिरावट दर्ज की गई है।

विदेशी में कमोडिटी की मांग 17 फीसदी बढ़ी

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022-23 के दौरान 2,14,430 करोड़ रुपये मूल्य की प्रमुख कमोडिटी का निर्यात हुआ है, जो वर्ष 2021-22 में निर्यात हुई 1,83,250 करोड़ रुपये मूल्य की प्रमुख कमोडिटी से करीब 17 फीसदी अधिक है। डॉलर के रूप में निर्यात करीब 8.74 फीसदी बढ़कर 26,718 डॉलर रहा।

बंदिशों के बावजूद चावल निर्यात बढ़ा

वित्त वर्ष 2022-23 में सबसे ज्यादा 1,11,050 करोड़ रुपये मूल्य का अनाज निर्यात हुआ है। अनाज निर्यात में 15 फीसदी से अधिक बढोतरी दर्ज की गई। अनाज में भी सबसे ज्यादा 51,089 करोड़ रुपये मूल्य का 1,77,86,557 टन गैर बासमती चावल निर्यात हुआ है। 38,524 करोड़ रुपये मूल्य का 45,60,562 टन बासमती चावल निर्यात हुआ। मूल्य के लिहाज से गैर बासमती चावल में 11.73 फीसदी और बासमती चावल में करीब 46 फीसदी इजाफा हुआ है। सितंबर में चावल की कुछ किस्मों (टूटे चावल) के निर्यात पर प्रतिबंध के बावजूद चावल निर्यात में बढोतरी दर्ज की गई है।

गेहूं निर्यात 25.36 फीसदी गिरा

केंद्र सरकार ने पिछले साल मई में गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी थी। लेकिन रोक से पहले हुए सौदे और ऊंचे भाव पर बड़ी मात्रा में गेहूं निर्यात होने के कारण मूल्य के लिहाज वर्ष 2022-23 के 7-8 महीने तक गेहूं निर्यात में कमी नहीं आई। लेकिन अक्टूबर-नवंबर महीने से इसका निर्यात घटने लगा था। वर्ष 2022-23 के दौरान 11,827 करोड रूपये मूल्य का 46,93,292 करोड़ टन गेहूं का निर्यात हो चुका है, जबकि वर्ष 2021-22 में 15,845 करोड रुपये मूल्य का 72,44,842 करोड़ टन गेहूं का निर्यात हुआ था। इस तरह गेहूं के निर्यात में मूल्य के लिहाज से 25.36 फीसदी गिरावट आई है।

ताजे व प्रोसेस्ड फल-सब्जी निर्यात में इजाफा

वर्ष 2022-23 के दौरान 14,415 करोड़ रुपये मूल्य के ताजा फल-सब्जी का निर्यात हुआ है, जो इससे पहले वर्ष के 12,642 करोड़ रुपये के निर्यात से 14 फीसदी ज्यादा है। प्रोसेस्ड फल व सब्जी का निर्यात 44.68 फीसदी बढ़कर दिसंबर तक 16,723 करोड़ रुपये हो गया। मूंगफली, ग्वार गम, कोकोआ प्रोडक्ट, मिलेड और अन्य प्रोसेस्ड फूड का निर्यात 30.23 फीसदी बढ़कर 35,275 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

लाइवस्टॉक प्रोडक्ट निर्यात भी बढ़ा

वित्त वर्ष 2022-23 में लाइवस्टॉक प्रोडक्ट के निर्यात में 4.76 फीसदी इजाफा हुआ है। 32,334 करोड रूपये मूल्य के लाइवस्टॉक प्रोडक्ट का निर्यात हुआ। सबसे ज्यादा 25,640 करोड़ रुपये मूल्य का बफेलो मीट निर्यात हुआ है। लाइव स्टॉक प्रोडक्ट के तहत पोल्ट्री व डेयरी प्रोडक्ट के साथ प्रोसेस्ड मीट,बफेलो मीट, शीप/गोट मीट(sheep/goat meat) आदि आते हैं।

First Published - June 2, 2023 | 5:05 PM IST

संबंधित पोस्ट