facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: दिल्ली ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट में बिहार चुनाव का आखिरी फेज, 122 सीटों पर मतदाता करेंगे फैसलाडिमर्जर के बाद Tata Motors में कौन चमकेगा ज्यादा? जेपी मॉर्गन और SBI की बड़ी राय सामने आई₹5.40 प्रति शेयर तक डिविडेंड पाने का मौका! 12 नवंबर को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे ये 5 स्टॉक्सDharmendra Health Update: ‘पापा ठीक हैं!’ धर्मेंद्र की सेहत को लेकर वायरल अफवाहों पर Esha Deol ने शेयर किया इंस्टा पोस्टभारत-अमेरिका ट्रेड डील जल्द होगी सकती है फाइनल, ट्रंप ने दिए संकेत; कहा – पीएम मोदी से शानदार रिश्तेटाटा मोटर्स CV के शेयर 12 नवंबर को होंगे लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूStock Market Update: सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक गिरा; निफ्टी 25550 के नीचेDelhi Red Fort Blast: देशभर में हाई अलर्ट! यूपी-महाराष्ट्र-गुजरात में बढ़ी सुरक्षा, शाह बोले- हर एंगल से जांच जारी; UAPA के तहत मामला दर्जStocks To Watch Today: Vodafone, Tata Motors, Bajaj Finance समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर; चेक करें लिस्टहाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकम

अच्छी कीमत मिलने से खली निर्यात में 13 फीसदी का उछाल

Last Updated- December 05, 2022 | 9:23 PM IST

मार्च महीने में खली के निर्यात में 13 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया क्योंकि इस दौरान सोया खली, रेपसीड खली, अरंडी की खली आदि के शिपमेंट में काफी तेजी आई।


इस साल मार्च में खली का निर्यात 853675 टन का रहा जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 755450 टन खली का निर्यात हुआ था। 2007-08 में कुल खली निर्यात में 5.25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 5442132 टन का रहा जबकि एक साल पहले यह 5170700 टन का रहा था।


सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स असोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में निर्यात में गिरावट दर्ज की गई थी क्योंकि 2006-07 में पैदावार में कमी आई थी। वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में सोयाबीन केरेकॉर्ड 94 लाख टन की पैदावार के चलते निर्यात में तेजी आई और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अच्छी कीमत मिली। इस तरह पहली छमाही में हुई गिरावट की भरपाई हो गई।


अप्रैल 2007 में सोया की खली की कीमत 269 डॉलर प्रति टन थी, जो मार्च 2008 में बढ़कर 407 डॉलर प्रति टन हो गई। इसी तरह रेपसीड खली की कीमत भी लगभग दोगुनी हो गई और यह 129 डॉलर प्रति टन से 233 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गया। चने की खली की कीमत इस दौरान 220 डॉलर प्रति टन से बढ़कर 320 डॉलर प्रति टन हो गई।


अरंडी की खली की कीमत 70 डॉलर प्रति टन से बढ़कर 141 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गई। इस तरह कुल निर्यात आय 65 फीसदी बढ़कर 7109 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 4300 करोड़ रुपये का था।


सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स असोसिएशन द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, अच्छी कीमत मिलने के कारण घरेलू प्रोसेसिंग इंडस्ट्री पर रुपये में आए उछाल का खास असर नहीं पड़ा। 2007-08 में वियतनाम को होने वाले निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज की गई। वियतनाम ने कुल 1708053 टन खली का भारत से आयात किया।


दक्षिण कोरिया ने 1032800 टन खली का आयात किया जबकि जापान ने कुल 749875 टन खली का। चीन ने इस दौरान भारत से खली आयात में कमी की और इसने 143975 टन रेपसीड खली, 150500 टन सोया खली और 51825 टन चने की खली का आयात किया।

First Published - April 14, 2008 | 1:47 AM IST

संबंधित पोस्ट