facebookmetapixel
इस दिवाली पैसा कहां लगाएं? सोना या शेयर, एक्सपर्ट से जानें कौन देगा असली फायदाAkasa Air की को-फाउंडर नीलू खत्री ने दिया इस्तीफा, कंपनी ने कहा: नई दिशा तलाशने के लिए लिया फैसलाMP Travel Mart: भोपाल में 11-13 अक्टूबर तक चलेगा आयोजन, मध्य प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिशअगर आपकी उम्र 25 साल है, तो आपको शुरू में कितने रुपये का हेल्थ कवर लेना चाहिए? एक्सपर्ट से समझेंकफ सिरप मामला: तमिलनाडु सरकार नहीं कर रही सहयोग – मोहन यादवTCS का बड़ा कदम: ListEngage का ₹646 करोड़ में करेगी अधिग्रहण, सेल्सफोर्स ऑपरेशन को मिलेगा बूस्टकमजोर फसल के बाद भी सोयाबीन के दाम MSP से 20% नीचे, मंडियों में भाव गिरावट के साथ बिक रहेL&T को मिला ₹15,000 करोड़ से ज्यादा का अल्ट्रा मेगा ऑर्डर, शेयरों में उछालNobel Prize 2025: हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़नाहोरकाई को मिला 2025 का साहित्य नोबेल पुरस्कारTCS Q2FY26 Result: मुनाफा 1.4% बढ़कर ₹12,075 करोड़ हुआ, ₹11 के इंटिरिम डिविडेंड का भी किया ऐलान

सोया उद्योग की करों में छूट की गुहार

Last Updated- January 02, 2009 | 10:21 PM IST

मध्य प्रदेश का सोया प्रसंस्करण उद्योग इन दिनों कर की ऊंची दरों से परेशान है, लिहाजा इसने प्रवेश कर समाप्त करने की मांग की है। उद्योग को प्रवेश कर, मंडी कर और आयात कर चुकाना पड़ता है।


सूत्रों ने बताया कि सोया की बढ़ती कीमत ने भी उन्हें काफी परेशान कर रखा है और इस वजह से कई यूनिट बंदी के कगार पर पहुंच गए हैं।

राज्य में सोया की क्रशिंग और प्रोसेसिंग यूनिट क्षमता से ज्यादा हैं यानी यहां इसकी काफी यूनिट हैं। पिछले साल राज्य सरकार ने सोया को नकारात्मक सूची से बाहर कर दिया था।

राज्य की सोया प्रोसेसिंग यूनिट ने तत्काल प्रभाव से प्रवेश कर समाप्त करने की मांग की है, जो फिलहाल एक फीसदी की दर से वसूला जाता है। उनकी मांग है कि मंडी-कर से छुटकारा दिलाई जाए और केंद्र सरकार द्वारा लगाए जाने वाले आयात करों का युक्तिकरण किया जाए।

एक सोया प्रोसेसर ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘इस साल कीमतें 2,000 रुपये प्रति क्विंटल के आस पास रहने से सोया प्रोसेसर्स परेशान हैं। ऊपर से राज्य और केंद्र सरकार के करों की वजह से उद्योग दबाव में आ गया है।

कई प्रोसेसिंग इकाइयों का भविष्य अंधकारमय हो चला है। राज्य सरकार ने कपास का प्रवेश कर घटा दिया है लेकिन सोये को नजरंदाज कर दिया गया।

केंद्र सरकार ने निर्यातकों के लिए पैकेज की पेशकश की लेकिन सोया उद्योग को इसमें शामिल नहीं किया गया। 5,000 करोड़ रुपये का यह निर्यात उद्योग इस प्रकार अपना अस्तित्व नहीं बनाए रख सकता है।’

इंदौर सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने यह भी कहा कि वे उद्योग और वाणिज्य कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से जलदी ही मिलेंगे और उनके सामने अपनी मांग रखेंगे।

सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने कहा, ‘हम सोया के प्रवेश कर को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। हम इस संदर्भ में जल्द ही राज्य सरकार के अधिकारियों से मिलेंगे।

पड़ोसी राज्यों जैसे महाराष्ट्र और राजस्थान में सोया पर कोई प्रवेश कर नहीं लगाया जाता है। मध्य प्रदेश में मंडी-कर भी सबसे अधिक 2.2 प्रतिशत है जबकि अन्य राज्यों में यह एक प्रतिशत है।’

First Published - January 2, 2009 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट