facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

Union Budget 2024: सीमा शुल्क में कटौती से सोना-चांदी हुआ सस्ता, इंडस्ट्री ने किया बजट का स्वागत

Union Budget 2024: शुल्क में कटौती से एक किलो ग्राम सोना 5 लाख 90 हजार रुपये सस्ता हो गया है । यानी सोने में प्रति किलो 5.90 लाख रुपये ड्यूटी की कमी हुई है।

Last Updated- July 23, 2024 | 10:56 PM IST
Gold surges past $3,100 as US tariffs

Gold Silver Price after Budget 2024: सोना-चांदी खरीदने वालों के अच्छे दिन आ गए हैं। सरकार ने सोना- चांदी और प्लैटिनम पर सीमा शुल्क घटा दिया। बजट में सोना-चांदी में सीमा शुल्क 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया है। शुल्क में कटौती से सोने की कीमतें करीब 5900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में करीब 7600 रुपये प्रति किलोग्राम की कम हो जाएगी। सरकार के इस फैसले का उद्योग जगत ने स्वागत किया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केन्द्रीय बजट 2024 पेश करते हुए कहा कि देश में सोने तथा बहुमूल्य धातु के आभूषणों में घरेलू मूल्य संवर्धन को बढ़ाने के लिए मैं सोने व चांदी पर सीमा शुल्क को घटाकर छह प्रतिशत और प्लैटिनम पर 6.4 प्रतिशत करने का प्रस्ताव करती हूं।

बजट में कीमती धातुओं के सिक्कों, सोने-चांदी फाइंडिंग और सोने तथा चांदी की छड़ पर मूल सीमा शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत करने की घोषणा की गई। सोने और चांदी के डोर के लिए इसे 14.35 प्रतिशत से घटाकर 5.35 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया गया। प्लैटिनम, पैलेडियम, ऑस्मियम, रूथेनियम और इरीडियम पर शुल्क 15.4 प्रतिशत से घटाकर 6.4 प्रतिशत करने का प्रस्ताव है।

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने कहा कि सोने पर पहले बेसिक सीमा शुल्क 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया है। एग्री सेस 5 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी कर दिया गया है। कुल मिलाकर सोने पर 9 फीसदी की कस्टम ड्यूटी घटी है। पहले दोनों मिलाकर 15 फीसदी थी, जो अब घटकर 6 फीसदी हो गई है।

शुल्क में कटौती से एक किलो ग्राम सोना 5 लाख 90 हजार रुपये सस्ता हो गया है । यानी सोने में प्रति किलो 5.90 लाख रुपये ड्यूटी की कमी हुई है। एक किलो चांदी पर 12,700 रुपये ड्यूटी थी । इसमें एक किलो पर 7,600 रुपये की ड्यूटी कम हुई है। साथ ही साथ प्लेटिनम पर 2,000 रुपये की ड्यूटी कम हुई है।

मुंबई ज्वैसर्स एसोसिएशन के सचिव कुमार जैन कहते हैं कि रत्न एवं आभूषण निर्यातक पिछले कई साल से निर्यात तथा विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सोना-चांदी पर शुल्क में कटौती की मांग कर रहे थे । सोना करीब 6 हजार रुपये सस्ता होगा जिसका फायदा खरीदारों को मिलेगा।

कारोबार बढ़ेगा तो ज्वैलर्स को भी फायदा होगा। शुल्क कटौती का फायदा सरकार को भी होगा। शुल्क अधिक होने के कारण भारी मात्रा में सोने की स्मगलिंग होती थी जो कम होगी। सरकार को ज्यादा कर प्राप्त होगा। इसके अलावा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का रिडेम्पशन लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का है । उसमें सरकार को रिडेम्पशन पर लगभग 9,000 करोड़ रुपये कम देने होंगे ।

सीमा शुल्क में करीब 9 फीसदी की कटौती का असर सोने-चांदी की कीमतों पर देखने को मिला। एमसीएक्स पर सोना अगस्त सुबह 72838 रुपये पर खुला लेकिन बजट में शुल्क कटौती की घोषणा के बाद कीमतें 5.36 फीसदी लुढ़क गई।

कारोबारी दिन में 3896 रुपये की गिरावट के साथ सोने के दाम 68822 रुपये प्रति 10 पर पहुंच गए। इसी तरह चांदी 4.45 फीसदी की गिरावट के साथ 85230 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई ।

First Published - July 23, 2024 | 6:12 PM IST

संबंधित पोस्ट