facebookmetapixel
H1B visa fee: ‘स्टेटस’ बदलवाने पर नहीं लगेगा शुल्कसाने ताकाइची जापान की पहली महिला पीएम, शिगेरु इशिबा का स्थान लियासंवत 2081 में व्यापार पर टकराव से रुपये पर आया दबाव, 4.36% तक टूटासंवत 2082 में दर कटौती और व्यापार वार्ता से तय होगी रुपये व बॉन्ड की चालसरकार के उपायों से बल, बैंकों के ऋण वितरण में दूसरी छमाही में दिखेगी रफ्तारदीवाली पर बिक्री 5.40 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, स्वदेशी वस्तुओं की मांग ज्यादामुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स व निफ्टी लगातार 8वें साल लाभ में रहे, आगे भी तेजी के आसारकारोबार में अस्थायी रुकावट का अर्थ कारोबारी गतिवि​धि बंद होना नहीं: सुप्रीम कोर्टएचसीएलटेक बनी सबसे तेजी से बढ़ने वाली आईटी सेवा कंपनी, दूसरी तिमाही में 4.6% वृद्धि दर्ज कीस्काई एयर को ड्रोन के जरिये 3 लाख ऑर्डर डिलिवरी की उम्मीद

Budget 2024: PM Mudra Yojana के तहत मोदी सरकार ने बांटे 22.5 लाख करोड़ रुपये के 43 करोड़ लोन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले 10 साल में महिलाओं को 30 करोड़ मुद्रा योजना लोन दिए गए हैं।

Last Updated- February 01, 2024 | 1:03 PM IST
पीएम मुद्रा योजना के तहत मोदी सरकार ने बांटे 22.5 लाख करोड़ रुपये के 43 करोड़ लोन , Budget 2024: Under PM Mudra Yojana, Modi government distributed 43 crore loans worth Rs 22.5 lakh crore

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने गुरुवार यानी 1 फरवरी को संसद में मोदी सरकार का दूसरा अंतरिम बजट पेश किया। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करीब एक घंटे तक बोली। सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार ने पीएम मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के तहत कुल 22.5 लाख करोड़ रुपये के 43 करोड़ लोन दिए हैं।

जनधन खातों में DBT के माध्यम से डाले गए 34 लाख करोड़ रुपये

उन्होंने अपने चुनाव पूर्व बजट में कहा कि जनधन खातों (Jan Dhan accounts) के माध्यम से 34 लाख करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (direct benefit transfer) से 2.7 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है।

10 साल में महिलाओं को दिए गए 30 करोड़ मुद्रा योजना लोन

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि पिछले 10 साल में महिलाओं को 30 करोड़ मुद्रा योजना लोन दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोगों को दायरे में लाने का दृष्टिकोण सामाजिक न्याय की सच्ची और व्यापक उपलब्धि है और यही सक्रिय धर्मनिरपेक्षता है। उन्होंने कहा कि 2010 में 20 की तुलना में आज भारत में 80 शतरंज ग्रैंडमास्टर हैं।

यह भी पढ़ें: Budget 2024: मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला, महंगाई कम हुई

PM Mudra Yojana 2015 में हुई थी लॉन्च

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) को केंद्र सरकार द्वारा 8 अप्रैल, 2015 को लॉन्च किया गया था। इस योजना के तहत सरकार की ओर से बिना कुछ गिरवी रखे हुए बिजनेस शुरू करने के उद्देश्य से छोटे व्यापारियों और नॉन- कॉरपोरेट को 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन प्रकार के लोन दिए जाते है। जिनमें ‘शिशु’ लोन (50,000 रुपये तक का लोन), ‘किशोर’ (50,000 रुपये से ज्यादा और 5 लाख रुपये तक का ऋण), और ‘तरुण’ (5 लाख रुपये से ज्यादा और 10 लाख रुपये तक का ऋण) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Budget 2024: न कुछ सस्ता हुआ न महंगा, इनकम टैक्स रेट में भी कोई बदलाव नहीं

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए बयान के मुताबिक, पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन बैंकों, वित्तीय संस्थाओं जैसे NBFC और माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूट के माध्यम से दिए जा रहे हैं।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - February 1, 2024 | 12:58 PM IST

संबंधित पोस्ट