केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे की हत्या के बारे में जिस तरह के सवाल उठ रहे हैं, वे गलत और खेदजनक हैं।
चिदंबरम ने लोकसभा में कहा कि करकरे की मौत को लेकर किसी प्रकार के संदेह की बात सही नहीं है और इसमें साजिश की बात सरासर गलत है।
चिदंबरम का यह बयान तब आया है, जब अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ए. आर. अंतुले ने करकरे की मौत की परिस्थितियों की जांच की मांग को लेकर अपने बयान पर अडिग रहने की बात कही है।
हालांकि अंतुले के इस बयान पर विपक्षी दलों ने संसद का बहिष्कार किया है और भारतीय जनता पार्टी ने सरकार से मांग की है कि अंतुले को बर्खास्त किया जाए। इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदन को दो बार स्थगित किया गया।
