facebookmetapixel
Year Ender 2025: ट्रंप के जवाबी शुल्क से हिला भारत, 2026 में विविध व्यापार रणनीति पर जोर छोटे राज्य बन गए GST कलेक्शन के नायक: ओडिशा और तेलंगाना ने पारंपरिक आर्थिक केंद्रों को दी चुनौतीYear Ender 2025: इस साल बड़ी तादाद में स्वतंत्र निदेशकों ने दिया इस्तीफा, जानें वजहेंGMP अनुपालन की चुनौती, एक चौथाई MSME दवा विनिर्माता ही मानकों पर खरा उतर पाएंगीतेजी के बाद नए साल में अमेरिका फोक्स्ड फंड्स का कम रह सकता है जलवासाल 2026 में क्या बरकरार रहेगी चांदी की चमक! एक्सपर्ट्स ने बताई आगे की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी 2025 में चमका सोना, लेकिन 2026 में निवेशक सावधान: रिटर्न के पीछे भागने से बचें और संतुलन बनाए रखेंYear Ender 2025: भयावह हादसों ने दिए गहरे जख्म, प्लेन क्रैश, आग, बाढ़ और भगदड़ ने खोली व्यवस्थाओं की कमजोरियांटाटा पावर का बड़ा लक्ष्य: 15% ऑपरेशन प्रॉफिट और मुंद्रा प्लांट जल्द फिर से शुरू होने की उम्मीदस्टोनपीक का ओपन ऑफर: कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर में बड़ी तेजी की संभावना कम

बिल बकाया तो लगेगा झटका

Last Updated- December 11, 2022 | 5:15 AM IST

केंद्र सरकार की बिजली उत्पादक कंपनियों को बिजली अपीली पंचाट (एपीटीईएल) के एक अहम फैसले से बड़ी राहत मिली है।
पंचाट के फैसले के मुताबिक अगर कोई राज्य इन कंपनियों द्वारा मुहैया कराई जा रही बिजली का भुगतान नहीं करता तब ये कंपनियों उस राज्य को दी जाने वाली बिजली में निश्चित कटौती कर सकती हैं।
इस मामले में सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी ने पंचाट में एक मामला दायर किया था, जिसमें पंचाट ने यह फैसला लिया। इस मामले में संबंधित राज्य अगर बिजली भुगतान के लिए लैटर ऑफ क्रेडिट (एलसी) को दुरुस्त नहीं रख पाता, उसको दी जाने वाली बिजली में ये कंपनियां कमी कर सकती हैं।
देश के कुल बिजली उत्पादन में एनटीपीसी, एनएचपीसी, परमाणु बिजली निगम और नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन जैसी केंद्र सरकारी की कंपनियां मिलकर एक तिहाई का उत्पादन करती हैं।
पिछले हफ्ते आए इस फैसले में एपीटीईएल ने केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) के उस फैसले को उलट दिया जिसमें नॉर्दर्न रीजनल डिस्पैच सेंटर (एनआरएलडीसी) ने एनटीपीसी को जम्मू कश्मीर को बिजली मुहैया कराने का निर्देश दिया था।
जबकि इस मामले में जम्मू कश्मीर मिलने वाली बिजली के लिए भुगतान नहीं कर पाया था। इस फैसले के बाद एनटीपीसी उन सूबों को बिजली की आपूर्ति में कटौती कर  सकता है, जिनका रिकॉर्ड भुगतान के मामले में अच्छा नहीं है।
इस बारे में केपीएमजी एडवाइजरी सर्विसेज के कार्यकारी निदेशक अरविंद महाजन कहते हैं, ‘यह फैसला एनटीपीसी के लिहाज से बेहद फायदेमंद है। अगर भविष्य में कोई राज्य बिजली भुगतान में गड़बड़ी करता है तो कंपनी उसके खिलाफ कदम उठा सकती है। यह राज्यों के लिए भी एक चेतावनी की तरह काम करेगा। वैसे यह निजी कंपनियों पर लागू नहीं होता लेकिन उनको इतना तो लगेगा ही कि बिजली क्षेत्र में नियामक  मुस्तैदी से काम कर रहा है।’
एनटीपीसी ने सीईआरसी के फैसले के खिलाफ ही पंचाट में गुहार लगाई थी। इससे पहले कंपनी ने जम्मू कश्मीर में बिजली आपूर्ति को लेकर सीईआरसी से मामला तय करने को कहा था। 2001 में बिजली के मौजूदा बकाया के निपटान के लिए एक विशेषज्ञ समूह गठित किया गया था, जिसमें त्रिस्तरीय समझौते पर सहमति बन पाई थी। इसमें केंद्र सरकार, राज्य सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक को पक्ष बनाया गया।
इस समझौते के तहत राज्य के औसत मासिक बिजली बिल के 105 फीसदी के बराबर लैटर ऑफ क्रेडिट को तय किया गया। इसको पूरा न करने की स्थिति में कंपनी राज्य को दी जाने वाली कुल बिजली में से ढाई फीसदी की आपूर्ति तीन महीनों तक रोक सकती है।
दूसरी ओर एनआरएलडीईसी ने इस मामले में अपने अलग तर्क पेश किए। उसके मुताबिक दो स्थितियों में ही राज्य को दी जाने वाली बिजली में कटौती की जा सकती है। पहला तो यह कि बिजली मंत्रालय उस राज्य को आवंटित बिजली में कटौती करे या फिर आयोग के नियमों के तहत बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी इसके लिए गुजारिश करे।
सरकारी बिजली कंपनियों को मिल गई राहत
भुगतान न करने पर काट सकती हैं राज्यों की बिजली
बिजली उत्पादन में एक तिहाई हिस्सा सरकारी कंपनियों का
बिजली अपीली पंचाट ने दिया अहम फैसला

First Published - May 4, 2009 | 12:36 PM IST

संबंधित पोस्ट