facebookmetapixel
भारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदाकिराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पार

डिजिटल पर जोर, दूरसंचार को मदद

Last Updated- December 11, 2022 | 9:29 PM IST

सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में 5जी सेवाएं शुरू करने, ग्रामीण इलाकों में ब्रॉडबैंड सेवाओं का विस्तार करने तथा उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के जरिये स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने का वादा किया है।
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटड (बीएसएनएल) को 4जी स्पेक्ट्रम, प्रौद्योगिकी उन्नयन और खर्चों के पुनर्गठन के लिए सालाना आधार पर 44,720 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इसके अलावा बीएसएनएल को जीएसटी एवं स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति संबंधी भुगतान के लिए 6,850 करोड़ रुपये का अलग से आवंटन किया गया है। दूरसंचार विभाग को कुल 84,586 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है जिनमें से आधे से ज्यादा बीएसएनएल के हिस्से गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 2022 में की जाएगी और निजी कंपनियों द्वारा वित्त वर्ष 2023 में वाणिज्यिक स्तर पर 5जी सेवाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘डिजाइन आधारित विनिर्माण के लिए एक योजना शुरू की जाएगी। यह उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के तहत 5जी के लिए मजबूत पारिस्थितिकी का निर्माण करेगा।’ वित्त मंत्री ने कहा कि ग्रामीण और सुदूर इलाकों में किफायती ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवा के विस्तार के लिए यूनिवर्सल सेवा कोष (यूएसओ) के तहत कुल सालाना संग्रह का 5 फीसदी इसके लिए आवंटित किया जाएगा। इससे शोध एवं विकास को बढ़ावा मिलेगा और प्रौद्योगिकी एवं समाधानों का व्यावसायीकरण किया जाएगा।
यूएसओ कोष दूरसंचार लाइसेंस शुल्क भुगतान से जुटाया जाता है और इसका उपयोग ग्रामीण इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ाने में किया जाता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने स्मार्टफोन को अपनाने में तेजी लाने के लिए उस पर सब्सिडी देने के वास्ते इस कोष के इस्तेमाल का सुझाव दिया था। इंडियन सैटेलाइट एसोसिएशन ने सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए इस कोष का उपयोग करने की मांग की है। सीतारमण ने कहा कि सरकार सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत वित्त वर्ष 2023 में ग्र्रामीण इलाकों में ऑप्टिक फाइबर बिछाने के ठेके जारी करेगी। इस कदम का मकसद देश भर में एकसमान ई-सेवाएं उपलब्ध कराना है।
उद्योग के भागीदारों ने बजट की घोषणाओं का स्वागत किया है। एरिक्सन के प्रबंध निदेशक (भारत) नितिन बंसल ने कहा कि डिजिटल अंतर को पाटने और सरकार के मेक इन इंडिया पहल को मजबूती देने के लिए विभिन्न उपाय किए गए हैं।स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक अंकित अग्रवाल ने कहा, ‘बजट में 2025 तक सभी गांवों में डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए ऑप्टिक फाइबर बिछाने और और डिजिटल सेवाएं प्रदान करने की बात कही गई है, वहीं स्पेक्ट्रम नीलामी के जरिये 5जी सेवाओं के शुरू करने का आधार पर भी तैयार किया है।’
सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महानिदेशक एसपी कोछड़ ने कहा, ‘आम बजट वृद्घि को बढ़ावा देने वाला है और इसमें डिजिटल इंडिया पहल पर भी जोर दिया गया है।’

First Published - February 1, 2022 | 11:28 PM IST

संबंधित पोस्ट