बजट

बजट में Capex पर जोर, वित्त मंत्री ने कहा- पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए Real GDP से तेज बढ़ रहा पूंजीगत खर्च

वित्त मंत्री ने कहा, ‘पूंजीगत व्यय से रोजगार भी सृजित होते हैं। यह एक ऐसा निश्चित तरीका है जिसे विश्व भर में अल्पावधि में परिणाम प्राप्त करने के लिए अपनाया जाता है।’

Published by
शिवा राजौरा   
Last Updated- February 08, 2024 | 10:15 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार ने वित्त वर्ष 2025 के अंतरिम बजट में पूंजीगत खर्च (capex) और आर्थिक वृद्धि की रफ्तार बरकरार रखने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए पूंजीगत खर्च वास्तविक जीडीपी वृद्धि की तुलना में तेजी से बढ़ रहा है।

अंतरिम बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ‘पूंजीगत व्यय पर ध्यान देने के साथ पिछले 3-4 साल में हमने यह सुनिश्चित किया है कि हमारा ऋण प्रबंधन ऐसा हो कि 2021 में तय राजकोषीय घाटे के लक्ष्य की राह पर चलते रहें।’

वित्त मंत्री ने कहा, ‘पूंजीगत व्यय से रोजगार भी सृजित होते हैं। यह एक ऐसा निश्चित तरीका है जिसे विश्व भर में अल्पावधि में परिणाम प्राप्त करने के लिए अपनाया जाता है।’

उन्होंने कहा कि सरकार ने अंतरिम बजट में 2023-24 के बजट संबंधी संशोधित अनुमान की तुलना में पूंजीगत व्यय में 17 प्रतिशत की वृद्धि की है।

First Published : February 8, 2024 | 10:15 PM IST