facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Budget 2025: मेडिकल डिवाइसेस पर एकसमान हो GST रेट, मेडटेक इंडस्ट्री ने सरकार के सामने रखीं ये डिमांड

Budget 2025: पॉली मेडिक्योर के मैनेजिंग डायरेक्टर हिमांशु बैद ने कहा कि सरकार सभी मेडिकल डिवाइस पर GST दर को 12 प्रतिशत पर एक समान करने पर विचार कर सकती है।

Last Updated- January 15, 2025 | 12:49 PM IST
medical
Representative Image

Budget 2025: मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने आगामी बजट को लेकर अपनी मांगें सामने रखी हैं। इसमें वस्तु और सेवा कर (GST) की दरों को समान करने, एक्सपोर्ट प्रमोशन में वृद्धि, और इंपोर्टेड डिवाइस की मिनिमम रिटेल प्राइस पर निगरानी जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं।

पॉली मेडिक्योर के मैनेजिंग डायरेक्टर हिमांशु बैद ने कहा कि सरकार सभी मेडिकल डिवाइस पर GST दर को 12 प्रतिशत पर एक समान करने पर विचार कर सकती है। इससे टैक्स इंफ्रास्ट्रक्चर सरल होगा और कारोबार करने में आसानी होगी।

इसके अलावा, उद्योग ने वाणिज्य मंत्रालय की रेमिशन ऑफ़ ड्यूटीज़ ऐंड टैक्स ऑन एक्सपोर्ट प्रोडक्ट्स (RoDTEP) योजना योजना के तहत एक्सपोर्ट इंसेंटिव को वर्तमान 0.6-0.9 प्रतिशत से बढ़ाकर 2-2.5 प्रतिशत करने की मांग की है। इस योजना का उद्देश्य उन करों और शुल्कों की वापसी करना है जो अब तक उत्पादकों को वापस नहीं किए जाते थे।

बैद ने कहा, “यह कदम भारतीय मेडिकल डिवाइस की ग्लोबल कंपटीटिवनेस को बढ़ाएगा और निर्माताओं को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने उत्पादों का दायरा बढ़ाने में मदद करेगा।”

भारत में मेडिकल टेक्नोलॉजी (मेडटेक) का बाजार करीब 12 बिलियन डॉलर का है, जिसमें वित्त वर्ष 2024 में 8.2 बिलियन डॉलर के मेडिकल डिवाइस आयात किए गए। EY-Parthenon की रिपोर्ट के अनुसार, देश में इस्तेमाल होने वाले 80-85% मेडिकल डिवाइस अंतरराष्ट्रीय स्तर से मंगाए जाते हैं।

एसोसिएशन ऑफ इंडियन मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री (AIMED) ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय को बजट से पहले सौंपे गए अपने ज्ञापन में मांग की है कि आयातित मेडिकल डिवाइस की अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) पर सख्त निगरानी रखी जाए। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भारतीय मरीजों को सस्ती दरों पर इलाज उपलब्ध हो।

AIMED ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा डिवाइस पर आयात शुल्क घटाने के प्रयास उस समय व्यर्थ हो जाते हैं, जब मरीजों को इन डिवाइस के लैंडेड प्राइस से 10 से 30 गुना ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है। संगठन ने मेडिकल डिवाइस की कीमतों को नियंत्रित करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की है।

मेडिकल डिवाइस पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की मांग

मेडिकल डिवाइस बनाने वाली कंपनियों के संगठन एआईएमईडी (AIMED) ने भारत में बनने वाले और पर्याप्त उत्पादन क्षमता वाले मेडिकल डिवाइस पर शून्य और कंसेशनल कस्टम ड्यूटी के नोटिफिकेशन को वापस लेने की मांग की है। संगठन का कहना है कि शून्य ड्यूटी का फायदा उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है, क्योंकि उत्पाद पर लगाए गए दाम ही उपभोक्ताओं से वसूले जा रहे हैं।

AIMED ने 5-15 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है, जबकि मेडिकल टेक्नोलॉजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MTaI) ने उन डिवाइस पर कम कस्टम ड्यूटी की मांग की है, जिनके लिए देश में कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है।

एमटीएआई के चेयरमैन पवन चौधरी ने कहा, “हाई कस्टम ड्यूटी के कारण मेडिकल डिवाइस की लागत काफी बढ़ जाती है, जिससे आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं के तहत सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं का लक्ष्य प्रभावित हो रहा है।”

PLI योजना के विस्तार की मांग

उद्योग जगत ने सरकार से प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना को दो-तीन साल और बढ़ाने और इसे मजबूत करने की मांग भी की है। हिमांशु बैद ने कहा, “इससे स्थानीय निर्माताओं को उत्पादन बढ़ाने, आयात पर निर्भरता कम करने और लॉन्ग टर्म ग्रोथ एवं स्थिरता हासिल करने में मदद मिलेगी।”

First Published - January 15, 2025 | 11:36 AM IST

संबंधित पोस्ट