बजट

Budget 2025: गिग वर्कर्स को पहचान के साथ हेल्थ इंश्योरेंस देगी सरकार, बजट 2025 में हेल्थ और सिक्योरिटी का ऐलान

वित्त मंत्री के इस बार के बजट में टैक्स सिस्टम, अर्बन डेवलपमेंट, माइनिंग, फाइनेंशियल सेक्टर, एनर्जी और रेग्युलेटरी फ्रेमवर्क आदि सेक्टर्स में सुधार किए जाने का वादा किया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 01, 2025 | 8:18 PM IST

Budget 2025: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में Budget 2025-26 पेश कर दिया है, जिसमें कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। इस बार की बजट स्पीच में देश के अलग-अलग अहम मुद्दों को शामिल किया गया है। वित्त मंत्री के इस बार के बजट में टैक्स सिस्टम, अर्बन डेवलपमेंट, माइनिंग, फाइनेंशियल सेक्टर, एनर्जी और रेग्युलेटरी फ्रेमवर्क आदि सेक्टर्स में सुधार किए जाने का वादा किया है।

इसके अलावा, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर काम करने वाले गिग वर्कर्स (Gig workers) के लिए खास सिक्योरिटी स्कीम का ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि इस स्कीम का मकसद गिग वर्कर्स को सिक्योरिटी और बेनिफिट्स प्रोवाइड करना है, ताकि उनका फ्यूचर सेफ और स्टेबल हो सके।

यह भी पढ़ें: Budget 2025: कैंसर की दवाई, कैमरा, मोटरसाइकिल होगी सस्ती तो ये चीजें होंगी महंगी, देखिए पूरी लिस्ट

Swiggy, Zepto में काम करने वालों को मिली बड़ी राहत, जानिए नई स्कीम

Swiggy, Zepto जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काम करने वालों के लिए एक नई स्कीम का ऐलान किया है। सरकार ने कहा है कि गिग वर्कर्स के लिए ई-श्रम मंच पर पहचान पत्र और पंजीकरण की सुविधा दी जाएगी, जिससे एक करोड़ वर्कर्स को फायदा मिलेगा।

गिग वर्कर्स को मिलेगा पहचान पत्र

वित्त मंत्री ने बताया कि न्यू ऐज की सर्विस इकोनॉमी में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के गिग वर्कर्स अपनी डाइनैमिक सेवाओं से बड़ा योगदान दे रहे हैं। उनकी इस अहम भूमिका को मान्यता देते हुए सरकार अब उन्हें पहचान पत्र और ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा देगी। इसके साथ ही गिग वर्कर्स को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत हेल्थकेयर का भी लाभ मिलेगा। इस कदम से लगभग 1 करोड़ गिग वर्कर्स को सीधा फायदा होगा।

यह भी पढ़ें: Budget 2025: न्यू टैक्स रिजीम में टैक्स पेयर्स का कितना बचेगा टैक्स, चेक कर लें नए स्लैब रेट

शहरी श्रमिकों के लिए खास योजना

बजट 2025-26 पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि शहरी इलाकों में काम करने वाले श्रमिकों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए भी नई योजना लागू की जाएगी। इसका उद्देश्य वर्कर्स की सुरक्षा और बेहतरी सुनिश्चित करना है।

First Published : February 1, 2025 | 2:56 PM IST