facebookmetapixel
विदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस

Budget 2025: FM सीतारमण ने किया ₹20,000 करोड़ के न्यूक्लियर एनर्जी मिशन का ऐलान, टेक रिसर्च को मिलेगा बढ़ावा

FM सीतारमण ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में अगले पांच सालों के दौरान टेक्नोलॉजी रिसर्च के लिए 10,000 फेलोशिप देने की भी घोषणा की।

Last Updated- February 01, 2025 | 12:38 PM IST
Budget session of Parliament
Budget session of Parliament

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को न्यूक्लियर एनर्जी मिशन का ऐलान किया, जिसमें छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर्स के रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए 20,000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।

उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) में अगले पांच सालों के दौरान टेक्नोलॉजी रिसर्च के लिए 10,000 फेलोशिप देने की भी घोषणा की।

इसके अलावा, उन्होंने नेशनल स्पैशियल मिशन शुरू करने का प्रस्ताव दिया और ग्यान भारत मिशन की शुरुआत करने की बात कही, जिसका उद्देश्य भारत की प्राचीन पांडुलिपियों की सर्वे, डोक्युमेंटेशन और प्रिजर्वेशन करना होगा।

आठवीं बार बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा, “हम पावर सेक्टर में सुधार लाने के लिए राज्यों को अतिरिक्त उधारी की सुविधा देंगे। जो राज्य बिजली वितरण सुधारों और इंफ्रा बढ़ाने में सक्रिय होंगे, उन्हें उनके GSDP का 0.5% अतिरिक्त उधारी का मौका मिलेगा। इससे बिजली कंपनियों की फाइनेंशियल कंडीशन और उनकी कैपेसिटी में सुधार होगा।”

2047 तक 100GW न्यूक्लियर ऊर्जा का लक्ष्य

सीतारमण ने कहा कि विकसित भारत (Viksit Bharat) के लिए 2047 तक 100 गीगावॉट (GW) परमाणु ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य बेहद जरूरी है। इसके लिए सरकार निजी कंपनियों के साथ एक्टिव पार्टनरशिप की दिशा में कदम बढ़ाएगी। Atomic Energy Act और Civil Liability for Nuclear Damage Act में संशोधन किया जाएगा ताकि प्राइवेट सेक्टर को इसमें इन्वॉल्व किया जा सके।

सीतारमण ने आगे बताया कि न्यूक्लियर एनर्जी मिशन के तहत पांच Small Modular Reactors देश में विकसित किए जाएंगे, जो 2033 तक पूरी तरह ऑपरेशनल हो जाएंगे। इसके जरिए न केवल देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया जाएगा, बल्कि पावर ट्रांजिशन की दिशा में भी बड़ा कदम होगा।

फिलहाल भारत की कुल पावर जनरेशन कैपेसिटी 462 GW है, जिसमें से 8 GW न्यूक्लियर पावर से आता है। लेकिन आने वाले समय में न्यूक्लियर एनर्जी देश की ऊर्जा ट्रांजिशन में बड़ी भूमिका निभाने वाली है।

फरवरी पिछले साल, सरकार ने 18 और न्यूक्लियर पावर रिएक्टर्स जोड़ने की घोषणा की थी, जिनकी कुल क्षमता 13,800 मेगावॉट बिजली उत्पन्न करने की होगी।

First Published - February 1, 2025 | 12:35 PM IST

संबंधित पोस्ट