16:57सरकार को 2024-25 में संचार क्षेत्र से गैर-कर राजस्व 1.20 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान
सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 में संचार क्षेत्र से गैर-कर राजस्व के रूप में 1.20 लाख करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान जताया है। साथ ही चालू वित्त वर्ष के लिए ये प्राप्तियां बजट अनुमानों से अधिक रह सकती हैं। अंतरिम बजट दस्तावेज के अनुसार, सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए ‘अन्य संचार सेवाओं’ से राजस्व अनुमान को संशोधित कर 93,541.01 करोड़ रुपये कर दिया है।
16:56सीतारमण ने पेश किया 47.66 लाख करोड़ रुपये का बजट
वित्त वर्ष 2024-25 में बजट का आकार 6.1 प्रतिशत बढ़कर 47.66 लाख करोड़ रुपये रहा है। व्यय में वृद्धि और पूंजीगत व्यय तथा सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं के लिए अधिक आवंटन के कारण बजट का आकार बढ़ा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा, ‘‘संशोधित अनुमान के अनुसार उधार के अलावा कुल प्राप्तियां 27.56 लाख करोड़ रुपये रहने की संभावना है। इसमें कर प्राप्तियां 23.24 लाख करोड़ रुपये हैं। कुल व्यय का संशोधित अनुमान 44.90 लाख करोड़ रुपये है।’’
16:54अधिक यथार्थवादी दिख रहे हैं राजकोषीय आंकड़े, अर्थशास्त्रियों ने कहा
विश्लेषकों और अर्थशास्त्रियों ने अंतरिम बजट 2024-25 में कम राजकोषीय अनुमानों की सराहना करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि सरकार चुनावी साल में भी राजकोषीय समेकन को लेकर गंभीर है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये अनुमान यथार्थवादी दिख रहे हैं और इन्हें हासिल किया जा सकता है। इंडिया रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री देवेन्द्र कुमार पंत ने कहा कि अंतरिम बजट में मुख्य रूप से दो क्षेत्रों- राजकोषीय सुदृढ़ीकरण और कृषि/ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार आर्थिक वृद्धि के विभिन्न लाभों को सभी तक पहुंचाना चाहती है, जो फिलहाल कुछ हद तक उच्च आय वर्ग वाले शहरी परिवारों के पक्ष में है।
16:33सरकार को जीडीपी के अपने अनुकरणीय ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोगों का विश्वास और आशीर्वाद मिला- FM
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "(2004-2014) के 10 वर्षों की तुलना में पिछले 10 वर्षों का आर्थिक प्रदर्शन एक श्वेत पत्र की तरह है...सरकार को जीडीपी के अपने अनुकरणीय ट्रैक रिकॉर्ड यानी शासन, विकास और प्रदर्शन के आधार पर लोगों का विश्वास और आशीर्वाद मिला है।"
16:23अंतरिम बजट को लेकर निर्मला सीतारमण ने कही ये बात
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "यह चुनाव से ठीक पहले पेश किया गया अंतरिम बजट है....शासन व्यवस्था पर, यह बजट उस स्थिति की बात करता है जहां हमने विकास किया है। हमने अर्थव्यवस्था को सही इरादों, सही नीतियों और सही निर्णयों के साथ प्रबंधित किया है, इसलिए यह सावधानीपूर्वक शासन है....डी का मतलब बेहतर जीवन जीने वाले, बेहतर कमाई करने वाले और भविष्य के लिए उच्च आकांक्षाएं रखने वाले लोगों का है और अगर 'पी' पर जाएं तो लगातार तीन वर्षों का प्रदर्शन जी20 में 7% की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में देश के सभी हिस्से भाग ले रहे हैं।"
16:18वित्त मंत्री की पोस्ट बजट प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
अंतरिम बजट पेश करने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का मीडिया को संबोधन शुरू।
16:03MEA को अंतरिम बजट में मिला 22,154 करोड़ रुपये का आवंटन
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बृहस्पतिवार को संसद में पेश अंतरिम बजट में विदेश मंत्रालय (MEA) को कुल 22,154 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। पिछले साल उसका परिव्यय 18,050 करोड़ रुपये था। भारत की ‘पड़ोस पहले’ नीति के अनुरूप, 2,068 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ ‘सहायता मद’ का सबसे बड़ा हिस्सा भूटान को दिया गया है।
15:45अंतरिम बजट: ब्यूरोक्रेट्स की ट्रेनिंग के लिए 312 करोड़ रुपये
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गुरुवार को प्रस्तुत अंतरिम केंद्रीय बजट 2024-25 के अनुसार, भारत और विदेश दोनों में सरकारी कर्मचारियों के प्रशिक्षण और आवश्यक प्रशिक्षण संबंधी बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए कार्मिक मंत्रालय को 310 करोड़ रुपये से अधिक आवंटित किए गए हैं।
15:28बिहार के मंत्रियों ने अंतरिम बजट को बताया ‘विकासोन्मुखी’
बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली राजग सरकार ने गुरुवार को अंतरिम बजट को ‘विकासोन्मुखी’ बताया और कहा कि यह समाज के सभी वर्गों के हितों की सुध लेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में बजट पेश किये जाने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक वीडियो बयान में कहा, ‘‘ बजट में समाज के सभी वर्गों की सुध ली गयी है। यह विकासोन्मुखी बजट है जिसका लक्ष्य देश में लोगों के जीवन में सुधार लाना है।’’
15:26अंतरिम बजट देश के विकास को गति देने वाला : राज्यपाल
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि यह बजट देश के विकास को गति देने वाला है, जो देश को अगले तीन वर्षों से भी कम समय में पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में सक्षम होगा। राज्यपाल ने बजट को युवा एवं विकसित भारत की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वाला बताया।
15:25उद्धव ने भाजपा पर साधा निशाना
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेश होने के बाद भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का ‘‘आखिरी’’ बजट पेश किया है।
15:24सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए लड़कियों के टीकाकरण को बढ़ावा देगी सरकार
सरकार सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9 से 14 वर्ष के आयु वर्ग की लड़कियों के टीकाकरण को प्रोत्साहित करेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-2025 पेश करते हुए यह घोषणा की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले महीने कहा था कि वह देश में सर्वाइकल कैंसर के मामलों पर बारीकी से नजर रख रहा है और राज्यों तथा विभिन्न स्वास्थ्य विभागों के साथ नियमित संपर्क में है।
15:0640,000 डिब्बों को वंदे भारत मानकों के अनुरूप बदला जाएगा : सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि 40,000 सामान्य रेल डिब्बों को “वंदे भारत” मानकों के अनुरूप बदला जाएगा और तीन प्रमुख आर्थिक रेल गलियारा कार्यक्रम क्रियान्वित किए जाएंगे।
15:04हम सिर्फ 'गरीबी हटाओ' का नारा नहीं देते बल्कि गरीबी दूर करते हैं- जे.पी. नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अंतरिम बजट पर कहा, "यह दूरदर्शी बजट विकसित भारत की नींव रखता है... हम सिर्फ 'गरीबी हटाओ' का नारा नहीं देते बल्कि गरीबी दूर करते हैं। लखपति दीदी का लक्ष्य बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है... इस बजट में पर्यटन और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है।"
15:03अंतरिम बजट में कुछ खास नहीं है- DMK सांसद
DMK सांसद तिरुचि शिवा ने अंतरिम बजट पर कहा, "अंतरिम बजट में कुछ खास नहीं है। इसमें बेहतर भविष्य के वादों की झलक नहीं दिखती। वे अगले पूर्ण बजट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वह हम पेश करेंगे। INDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव जीतेगा और हम सबसे अच्छा बजट पेश करेंगे।"
15:01इस बजट ने आम जनता की उम्मीदों पर ठंडे मौसम में ठंडा पानी डालने का काम किया- प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "कहने और करने में जमीन-आसमान का अंतर है, यही हम 10 साल से देख रहे हैं... इसमें गरीबों, महिला, युवा के लिए कुछ नहीं है। इस बजट ने आम जनता की उम्मीदों पर ठंडे मौसम में ठंडा पानी डालने का काम किया है।"
15:00बजट में 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाने का लक्ष्य दिया- बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अंतरिम बजट पर कहा, "...बजट में 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाने का लक्ष्य दिया गया है। भारत श्रेष्ठ होगा, समृद्ध होगा।"
14:17मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अंतरिम बजट को लोक कल्याणकारी बताया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज लोकसभा में पेश अंतरिम बजट में 'विकसित भारत' का विजन, अंत्योदय का संकल्प और 'नए भारत' को दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने का 'रोड मैप' है।
14:01जुमलेबाजी और तुकबंदी में इस सरकार में स्पर्धा चलती है, वही आज हुआ- दानिश अली
सांसद दानिश अली ने कहा, "EVM और चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जो हुआ उससे भाजपा को लगता है कि इस तरह के हथकंडे अपनाकर वे सत्ता में वापस आ जाएंगे लेकिन जुलाई में भाजपा का वित्त मंत्री बजट नहीं पेश करेगा... जुमलेबाजी और तुकबंदी में इस सरकार में स्पर्धा चलती है, वही आज हुआ।"
13:52यह बजट आम चुनाव में आम जनता को लुभाने के लिए है- अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अंतरिम बजट पर कहा, "...यह बजट रोजगार देता है क्या?... यह बजट आम चुनाव में आम जनता को लुभाने के लिए है।"
13:41अब हमने 2 करोड़ और नए घर बनाने का रखा लक्ष्य- PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "गरीबों के लिए हमने गांव और शहरों में 4 करोड़ से अधिक घर बनाए हैं अब हमने 2 करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है। हमने 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है।"
13:32हवाई अड्डों का विस्तार, विकास तेजी से जारी रहेगाः सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को विमानन क्षेत्र के पिछले 10 वर्षों में तेजी से आगे बढ़ने का जिक्र करते हुए कहा कि मौजूदा हवाई अड्डों का विस्तार और नए हवाई अड्डों का निर्माण तेजी से जारी रहेगा। सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश के भीतर हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी होकर 149 हो गई है।
13:31किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है बजट- PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "आज इस बजट में किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े निर्णय लिए गए हैं। NANO DAP का उपयोग, पशुओं के लिए नई योजनाएं, PM मत्स्य संपदा योजना के विस्तार और आत्मनिर्भर ऑयल सीड अभियान से किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा।"
13:20बजट में लिए गए दो महत्वपूर्ण निर्णय- PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। बजट में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। अनुसंधान और नवाचार पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है, बजट में स्टार्टअप को मिलने वाले टैक्स छूट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है। इसमें राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए पूंजीगत व्यय को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है।"
13:13अंतरिम बजट पर पीएम मोदी का बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "आज का यह बजट अंतरिम बजट तो है ही लेकिन यह समावेशी और इनोवेटिव भी है। यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा। यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है।"
13:11युद्ध के कारण और अधिक जटिल, चुनौतीपूर्ण होते जा रहे हैं वैश्विक मामले : सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में युद्ध और संघर्षों के कारण वैश्विक स्थिति अधिक जटिल और चुनौतीपूर्ण होती जा रही है। रूस-यूक्रेन संघर्ष और इजराइल-हमास युद्ध ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को बाधित कर दिया है, जिससे व्यापार प्रभावित हुआ है। वित्त मंत्री ने कहा कि नई वैश्विक व्यवस्था उभर रही है और भारत ने ईंधन और उर्वरक की कीमतों में बढ़ोतरी की वैश्विक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है।
13:10रोजगार बढ़ाने वाला बजट है- नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अंतरिम बजट पर कहा, "वित्त मंत्री के बजट का उद्देश्य भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के PM मोदी के संकल्प के अनुरूप भारत के आर्थिक क्षेत्र को मजबूत करना है...यह देश के विकास को गति देने और रोजगार बढ़ाने वाला बजट है।"
13:03केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बजट पर कहा
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अंतरिम बजट पर कहा, "सबका विकास, सबका विश्वास और सबके लिए प्रयास के साथ आने वाले दिनों में जब हम विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं ऐसे में यह बजट उसके लिए एक प्रारंभिक प्रयास है..."
13:02अंतरिम बजट पर क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अंतरिम बजट पर कहा, "यह एक ऐतिहासिक बजट है जो पूर्ण रूप से परिलक्षित करता है कि PM मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित, आत्मनिर्भर, विश्व गुरु बनने के लक्ष्य के प्रति गति के साथ आगे बढ़ चुका है।"
12:53अंतरिम बजट में स्टार्टअप इकाइयों, पेंशन फंड्स को टैक्स बेनिफिट का प्रस्ताव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को अंतरिम बजट में स्टार्टअप और पेंशन कोषों को कुछ कर लाभ का प्रस्ताव किया है। सरकार ने देश में स्टार्टअप इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। सरकार द्वारा अबतक 1.17 लाख स्टार्टअप को मान्यता दी गई है।
12:46वर्ष 2030 तक 100 टन कोयला गैसीकरण की क्षमता स्थापित होगीः FM सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा वर्ष 2030 तक कोयला गैसीकरण एवं द्रवीकरण (Coal Gasification and Liquefaction) की 100 टन की क्षमता स्थापित की जाएगी। सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए यह घोषणा की। यह गैसीकरण परियोजनाओं के प्रोत्साहन की दिशा में उठाया जाने वाला कदम है।
12:442047 का जो रोडमैप है, उसे हम हासिल करेंगे- राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बजट पर कहा, "वित्त मंत्री ने बहुत ही उत्साहवर्धक अंतरिम बजट पेश किया...2047 का जो रोडमैप है, उसे हम हासिल करेंगे। हमें पूरा विश्वास है।"
12:38इस अंतरिम बजट में कोई ऐसी बात नहीं है- फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अंतरिम बजट पर कहा, "असली बजट तो जुलाई में आएगा, इस अंतरिम बजट में कोई ऐसी बात नहीं है... हम उम्मीद करते हैं कि पर्यटन बढ़े..."
12:10वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूंजीगत व्यय 11 प्रतिशत बढ़ा- FM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2024-25 के लिए देश का पूंजीगत व्यय 11 प्रतिशत बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये या सकल घरेलू उत्पाद का 3.4 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है।
11:57फिस्कल डेफिसिट 5.8 प्रतिशत रहने का अनुमान- FM
चालू वित्त वर्ष में फिस्कल डेफिसिट 5.8 प्रतिशत रहने का अनुमान, अगले वित्त वर्ष में इसे 5.1 प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य।
11:55टैक्स स्लैब और टैक्स रेट में कोई बदलाव नहींं- FM
अंतरिम बजट भाषण में सीतारमण ने कहा कि क्योंकि यह अंतरिम बजट है इसलिए टैक्स स्लैब और टैक्स रेट में हमारी सरकार कोई बदलाव नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, "टैक्स रिटर्न की प्रक्रिया में लगाने वाला समय 2014 में 93 दिन से घटकर अब 10 दिन रह गया है, रिफंड तेजी से किया गया है।" इनडायरेक्ट टैक्स रेट में भी नहीं किया गया कोई बदलाव।
सरकार नहीं वसूलेगी बकाया टैक्सकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने गुरुवार को लोकसभा में पेश अंतरिम बजट में एक करोड़ टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत दी है। मोदी सरकार ने तय अवधि वाले टैक्स बकाया नोटिस को वापस लेने का ऐलान किया है।
सीतारमण ने कहा कि वित्त वर्ष 2009-10 तक की अवधि के लिए 25,000 रुपये और 2010-11 से 2014-15 तक की अवधि के लिए 10,000 रुपये तक के बकाया डायरेक्ट टैक्स डिमांड नोटिस को वापस लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कदम से दशकों से चले आ रहे विवादों (Dispute) को समाप्त करके 1 करोड़ करदाताओं को फायदा मिलेगा।
11:55भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही ये बात
G20 ने भारत को व्यापार और सम्मेलन पर्यटन के लिए एक आकर्षक डेस्टिनेशन बना दिया है। हमारा मध्यम वर्ग भी अब ट्रेवल करने और एक्सप्लोर करने की इच्छा रखता है। लक्षद्वीप समेत समूचे देश में पर्यटन बढ़ाने के लिए ढांचागत विकास पर सरकार का विशेष ध्यान। इससे रोजगार पैदा करने में भी मदद मिलेगी।
11:52मंडियों को ई-नाम से जोड़ा जाएगा- वित्त मंत्री
सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, "देश में 1,361 मंडियों को ई-नाम से जोड़ा जाएगा, मत्स्य संपदा के तहत एक्वाकल्चर दोगुना किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि तिलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।
11:49नैनो यूरिया का होगा उपयोग- वित्त मंत्री
सीतारमण ने कहा, "कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभिन्न फसलों में नैनो यूरिया का उपयोग किया जाएगा। नैनो यूरिया के सफल क्रियान्वयन के बाद नैनो डीएपी का भी विभिन्न फसलों में छिड़काव के लिए विस्तार किया जाएगा।"
11:45एक करोड़ परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली मिलेगी मुफ्त- FM
सीतारमण ने कहा कि ‘रूफटॉप सोलर’ परियोजना के तहत एक करोड़ परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी।
11:44जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में बदलने के लिए बनाई जाएगी समिति- FM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा, "मौजूदा जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में बदलने के बारे में सुझाव देने के लिए समिति का गठन होगा।"
11:42मिडिल क्लास के लिए विशेष आवास योजना लेकर आएगी सरकार- FM
सीतारमण ने कहा कि सरकार मिडिल क्लास के लिए विशेष आवास योजना लेकर आएगी। साथ ही किराए के घरों, झुग्गी बस्तियों एवं चाल में रहने वाले लोगों के लिए योजना लाने पर विचार।
11:40अगले पांच वर्षों में दो करोड़ से अधिक घरों का निर्माण किया जाएगा : सीतारमण
वित्त मंत्री ने कहा, "हम ग्रामीण आवास योजना के तहत तीन करोड़ का लक्ष्य हासिल करने के करीब हैं; अगले पांच वर्षों में दो करोड़ से अधिक घरों का निर्माण किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बावजूद पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत तीन करोड़ घर मुहैया कराए गए।
11:40सरकार बाजार से 14.13 लाख करोड़ रुपये जुटाएगी: सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि सरकार 2024-25 में दिनांकित प्रतिभूतियां जारी कर बाजार से 14.13 लाख करोड़ रुपये जुटाएगी। उन्होंने अंतरिम बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा कि माल एवं सेवा कर (GST) ने अनुपालन बोझ को कम कर दिया है, और औसत मासिक जीएसटी संग्रह दोगुना होकर 1.66 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
11:38तीन तलाक को अवैध बनाया- FM
वित्त मंत्री ने कहा कि तीन तलाक को अवैध बनाना, महिलाओं के लिए एक तिहाई विधायी सीटें आरक्षित करना सरकार के महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम पर प्रकाश डालता है।
11:35अगले 5 सालों में विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त होगाः FM
FM सीतारमण ने कहा कि अगले पांच साल देश के लिए अभूतपूर्व विकास का समय होगा, विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त होगा।
11:32मुद्रास्फीति हुई कम- FM
बजट भाषण में एफएम सीतारमण ने कहा कि मुद्रास्फीति कम हो गई है, सरकार ने मूल्य प्रबंधन पर ध्यान दिया है। मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने वाले कदमों से इसे निर्धारित दायरे तक लाने में मदद मिली।
11:27आज का युवा दे रहा है रोजगार- वित्त मंत्री
एफएम ने कहा कि आज का युवा रोजगार देने वाला बन रहा है। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न सरकारी योजनाओं से प्रोत्साहन भी मिल रहा है। सीतारमण ने कहा कि देश के 1.4 करोड़ युवाओं को कौशल भारत मिशन का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि पीएम मुद्रा योजना के तहत 22.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया है।
11:26सरकार ने भारी चुनौतियों पर काबू पाया: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने बजट भाषण पढ़ते समय कहा कि साल 2014 में जब मोदी सरकार सत्ता में आई तो भारत भारी चुनौतियों का सामना कर रहा था; सरकार ने सही मायने में उनपर काबू पाया।
11:25आयुष्मान भारत के दायरे में सभी आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लाया जाएगा- FM सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य देखभाल के दायरे में सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लाने की घोषणा की।
11:24PM-Svanidhi 78 लाख रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को मिला लाभ- FM
वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम-स्वनिधि से 78 लाख रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को लाभ मिला, पीएम विश्वकर्मा योजना ने भी लाभांवित किया है।
11:22सरकार ने जीडीपी को नया अर्थ दिया है- FM
एफएम सीतारमण का कहना है, "सरकार ने जीडीपी को 'गवर्नमेंट, डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस' का नया अर्थ दिया है समावेशी विकास पर विशेष ध्यान दिया है।" साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार का जीडीपी को अधिक व्यापक बनाने, बेहतर राजकाज, विकास और प्रदर्शन पर जोर है।
11:19सामाजिक न्याय हमारी सरकार का मॉडल- FM
वित्त मंत्री ने कहा, "सामाजिक न्याय हमारी सरकार का मॉडल... गरीब, महिला, युवा, अन्नदाता पर विशेष ध्यान।"
11:182047 तक विकसित देश होगा भारत- FM
वित्त मंत्री ने कहा कि पंच प्राण ने अमृतकाल के लिए मजबूत बुनियाद तैयार किया है, सरकार 2047 तक विकसित भारत के लिए काम कर रही है।
11:16MSP को बढ़ाया गया- FM
एफएम सीतारमण ने कहा कि 'अन्नदाता' (किसानों) के लिए मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) को समय-समय पर उचित रूप से बढ़ाया गया है।
11:13अर्थव्यवस्था में नया जोश- वित्त मंत्री
FM सीतारमण ने कहा, "संरचनात्मक सुधारों, जन-हितैषी कार्यक्रम और रोजगार के अवसरों ने अर्थव्यवस्था में नया जोश भरने में मदद की।"
11:11मुफ्त राशन ने खत्म की लोगों की खाने की चिंता: FM
वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट स्पीच के दौरान कहा कि मुफ्त राशन से 80 करोड़ लोगों की खाने की चिंता खत्म कर दी है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि देश ने कोविड-19 महामारी की चुनौतियों पर काबू पाया, आत्मनिर्भर भारत की नींव तैयार की।
11:09सरकार को फिर से मजबूत जनादेश मिलने की उम्मीद: FM
FM सीतारमण ने कहा, "अपने कार्यों के दम पर हमें उम्मीद है कि सरकार को फिर से मजबूत जनादेश मिलेगा।"
11:08देश की अर्थव्यवस्था में प्रगति
बजट भाषण पढ़ते हुए में वित्त मंत्री ने संसद में कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में बीते 10 साल में शानदार प्रगति हुई है।
11:04बजट भाषण हुआ शुरू
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 पढ़ना शुरू किया।
10:54उम्मीद है कि बजट युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा: सांसद नवनीत राणा
बजट 2024 पर अमरावती से सांसद नवनीत राणा का कहना है, ''हमें उम्मीद है कि बजट युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा।''
10:51देश की सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी है: कांग्रेस सांसद
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "यह मोदी सरकार का अंतिम बजट है, जिस तरह से महंगाई, बेरोजारी है और चुनी हुई सरकार को गिरा रहे हैं उससे PM मोदी दोबारा सत्ता में नहीं आएंगे। इस देश की सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी है, मैं देखना चाहता हूं कि इसपर उन्होंने क्या कदम उठाएं हैं..."
10:50फिनटेक फर्मों को बजट से उम्मीद
भारत की फिनटेक और उनसे जुड़ी कंपनियों को ऐसे बजट की अपेक्षा है, जिससे मझोले शहरों से अब छोटे शहरों में भी कंपनियां अपना कारोबार बढ़ा सकें और इसमें महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों पर विशेष ध्यान हो। फिनटेक कंपनियों को बीते एक साल से नियमाकीय सुधारों का सामना करना पड़ा है। इन कंपनियों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उम्मीद है कि वे बजट में सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यमों को ऋण समाधानों के साथ सशक्त बनाएंगी। इससे देश के युवा कार्यबल के कौशल को भी बढ़ावा मिलेगा।
10:48कृषि कर्ज लक्ष्य में हो सकता है इजाफा
सरकार अंतरिम बजट में अगले वित्त वर्ष के लिए कृषि कर्ज लक्ष्य (agricultural loan target) को बढ़ाकर 22-25 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। साथ ही यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक पात्र किसान की संस्थागत ऋण तक पहुंच हो। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
10:38मोदी कैबिनेट में अंतरिम बजट को दी मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाले अंतरिम बजट को मंजूरी दी। बस कुछ ही देर में वित्त मंत्री संसद में पेश करेंगी अंतरिम बजट
10:33कुछ ही देर में बजट भाषण शुरू करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री 11 बजे से सदन में बजट पेश करना शुरू करेंगी। मोरारजी देसाई के बाद निर्मला सीतारमण देश की दूसरी वित्त मंत्री होंगी जिन्हें छठी बार बजट पेश करने का अवसर मिल रहा है।
10:30प्राइवेट स्पेस फर्म को सरकार से राहत की आस
चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग के बाद अंतरिक्ष क्षेत्र की निजी कंपनियों को सरकार से राहत मिलने की आस जगी है। इस क्षेत्र की कंपनियों की चाहत है कि इस बार के बजट में केंद्र सरकार उपग्रहों, प्रक्षेपण वाहन और उपकरण विनिर्माण में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की मंजूरी देने के साथ-साथ उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना उनके लिए भी शुरू करे और जीएसटी कर में छूट दे।
10:28कहां देखें अंतरिम बजट का सीधा प्रसारण?
अंतरिम बजट का लाइव प्रसारण डीडी न्यूज, संसद टीवी, वित्त मंत्रालय के चैनल और PIB के ट्विटर हैंडल पर देखा जा सकता है। इसके अलावा, आप बिजनेस स्टैंडर्ड की हिंदी और अंग्रेजी की दोनों वेबसाइट पर भी FM Sitharaman की बजट स्पीच को पढ़ सकेंगे।
10:23बजट टीम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
10:22MDMK सांसद वाइको का सरकार पर निशाना
MDMK सांसद वाइको ने अंतरिम बजट पर कहा, "वे भारत के लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश करेंगे...''
10:20आज महत्वपूर्ण दिन है: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "अंतरिम बजट का दिन है, निश्चित रूप से आज महत्वपूर्ण दिन है।"
10:12कैबिनेट बैठक शुरू
अंतरिम बजट को मंजूरी देने के लिए कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद हैं।
10:11इलेक्ट्रिक कारों पर GST को लेकर हो सकता है ऐलान
मर्सिडीज-बेंज इंडिया को उम्मीद है कि बजट से इलेक्ट्रिक कारों पर जीएसटी के बारे में दीर्घावधि योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी संतोष अय्यर ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इससे वाहन कंपनियों के लिए अपने आगामी निवेश की योजनाएं बनाने की राह आसान होगी। मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक वाहनों पर पांच प्रतिशत की रियायती दर से जीएसटी वसूला जाता है। वहीं इंटरनल कम्बश्चन इंजन (आईसीई) से जुड़े वाहनों के लिए यह दर 28 प्रतिशत है।
09:59संसद भवन पहुंची निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट टैबलेट के साथ संसद पहुंचीं। कुछ ही देर में वह केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में हिस्सा लेंगी।
09:55वित्त मंत्री पेश करेंगी हमारे इरादों का खाका: PM मोदी
संसद के बजट सत्र की शुरुआत से पहले बुधवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि चुनाव से पहले पूर्ण बजट पेश नहीं करने की परंपरा रही है और उनकी सरकार भी ऐसा ही करेगी। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सरकार के इरादे के खाके के साथ बजट पेश करेंगी। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद से पिछले कुछ महीनों में कैसे नारी शक्ति की छाप नजर आई है।
09:51अंतरिम बजट की प्रतियां संसद लाई गई
दिल्ली: अंतरिम बजट की प्रतियां संसद लाई गई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट पेश करेंगी।
09:50अंतरिम बजट पेश होने से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी
अंतरिम बजट के दिन सोने चांदी के भाव में गिरावट देखी जा रही है। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 62,600 रुपये और चांदी के 72,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही।
09:50अंतरिम बजट से पहले शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव
अंतरिम बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शुरुआत में, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 248.4 अंक चढ़कर 72,000.51 अंक पर खुला। इसी तरह निफ़्टी-50 भी 62.65 अंक बढ़कर 21,788.35 अंक पर खुला।Paytm के शेयरों में लगा लोअर सर्किटRBI के पेटीएम की बैंकिंग सेवाओं पर कल बैन लगा दिया था। इसके बाद Paytm के शेयरों में आज 20 प्रतिशत का लोअर सर्किट लग गया। बता दें कि ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज प्रोवाइडर पेटीएम (Paytm) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से बुधवार को तब बड़ा झटका लगा जब केंद्रीय बैंक ने कंपनी पर नया कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगा दी।
09:39बजट के दिन महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर
अंतरिम बजट के दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price Hike) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 14 रुपये की वृद्धि हुई है।
09:35फूड और फर्टिलाइजर सब्सिडी के लिए मिल सकते हैं 4 लाख करोड़ रुपये
केंद्र सरकार अगले वित्त वर्ष के लिए फूड और फर्टिलाइजर सब्सिडी के मद में 4 लाख करोड़ रुपये (48 अरब डॉलर) आवंटित कर सकती है। सरकार से जुड़े दो अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे संकेत मिलते हैं कि इस साल होने जा रहे आम चुनाव को देखते हुए सरकार सावधानी बरत रही है। 31 मार्च को समाप्त होने जा रहे चालू वित्त वर्ष में कुल 45 लाख करोड़ रुपये के बजट में खाद्य एवं उर्वरक सब्सिडी कुल बजट का नवां हिस्सा है।
09:32क्या इनकम टैक्स में मिलेगी छूट?
सरकार अंतरिम बजट के दौरान पुरानी टैक्स सिस्टम में 7 लाख रुपये के आसपास इनकम वाले लोगों के लिए छूट दरें बढ़ा सकती है। इस कदम का उद्देश्य सरकार के वित्तीय घाटे की समस्या पैदा किए बिना कम आय वाले लोगों और महिला किसानों की मदद करना है। यह जानकारी एक सरकारी अधिकारी के जरिए आई है।
09:15वित्त मंत्रालय पहुंची FM निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंची, वे आज मोदी सरकार का आखिरी अंतरिम बजट पेश करेंगी।