facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

Two-Wheeler Sales: अप्रैल में दोपहिया बिक्री सुस्त रही, हीरो-बजाज फिसले, टीवीएस-सुज़ुकी को बढ़त

ओबीडी-2बी से गाड़ियां महंगी, ग्रामीण मांग कमजोर—टीवीएस-सुज़ुकी की बिक्री बढ़ी, हीरो-बजाज पिछड़े

Last Updated- May 02, 2025 | 10:41 PM IST
Bikes

दोपहिया वाहनों की बिक्री बाजार के अनुमान के अनुरूप कमजोर रही है। डीलरों को उम्मीद थी कि ऑन-बोर्ड-डायग्नोस्टिक (ओबीडी-2बी) मानकों की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में तरलता कमजोर होने से बिक्री पर असर होगा। बजाज ऑटो, होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियों (जिनकी संयुक्त बाजार भागीदारी 65 फीसदी से ज्यादा है) ने देश में अपनी बिक्री में दो अंक में गिरावट दर्ज की। लेकिन आयशर (रॉयल एनफील्ड), सुजूकी मोटरसाइकल और टीवीएस मोटर जैसे कुछ दोपहिया निर्माताओं ने एक अंक में वृद्धि दर्ज की।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने पिछले महीने संकेत दिया था कि अल्पावधि में दोपहिया वाहन डीलरों को त्योहारी खरीदा और शादी-ब्याह से मांग में वृद्धि की उम्मीद है, लेकिन साथ ही वे ओबीडी-2बी की बढ़ती लागत, ग्रामीण इलाकों में कमजोर तरलता और इलेक्ट्रिक वाहनों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा को लेकर भी चिंतित हैं। ओबीडी-2बी मानकों से कीमतों में बढ़ोतरी उपभोक्ताओं की जेब पर भारी पड़ती है जिससे वाहनों की बिक्री पर असर होता है।

बड़ी कंपनियों में सिर्फ टीवीएस मोटर कंपनी की घरेलू बिक्री ही सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़कर अप्रैल 2025 में 323,647 वाहन रही जो पिछले साल अप्रैल में 301,449 वाहन थी। अप्रैल में रॉयल एनफील्ड की बिक्री 1 फीसदी बढ़कर 76,002 वाहन रही। सुजूकी मोटरसाइकल की घरेलू बिक्री अप्रैल 8 फीसदी बढ़कर 88,067 वाहन रही। ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाने के प्रयास में सुजूकी ने 8 भारतीय राज्यों में अपने वाहनों की फ्लिपकार्ट के जरिये भी ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है।

दूसरी तरफ, बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री अप्रैल में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 13 फीसदी घटकर 188,615 वाहन और हीरो मोटोकॉर्प की 43.8 फीसदी गिरकर 288,524 वाहन रही। कंपनी ने कहा है कि उसने धारूहेड़ा, गुरुग्राम, हरिद्वार और नीमराणा संयंत्रों में मैंटेनेंस और इन्फ्रास्ट्रक्चर संबंधी बदलावों की वजह से 17 से 19 अप्रैल तक उत्पादन अस्थायी तौर पर बंद रखा था। मई में इन इकाइयों में कामकाज सामान्य हो जाने की उम्मीद है।
इसी तरह होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अप्रैल 2025 के दौरान घरेलू बिक्री में 12.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 4,81,046 वाहनों की तुलना में इस साल अप्रैल में 4,22,931 वाहन बेचे।

निर्यात के मोर्चे पर दोपहिया ओईएम की स्थिति कुछ कंपनियों को छोड़कर काफी हद तक बेहतर रही। रॉयल एनफील्ड के वाहनों का निर्यात 55 फीसदी बढ़कर 10,577 पर पहुंच गया क्योंकि कंपनी ने अपनी वैश्विक पहुंच बढ़ाने पर ध्यान दिया और नेपाल में क्लासिक 350 को पेश किया। सुजूकी का निर्यात अप्रैल में 57 फीसदी तक बढ़कर 17,734 वाहन रहा। दोपहिया दिग्गज बजाज ऑटो का निर्यात सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़कर अप्रैल में 129,322 वाहन पर पहुंच गया। हीरो का निर्यात हालांकि 16.8 फीसदी घट गया क्योंकि अप्रैल में कंपनी का उत्पादन प्रभावित हुआ था।

First Published - May 2, 2025 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट