ग्लोबल इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कंपनी विनफास्ट (VinFast) की भारतीय यूनिट विनफास्ट ऑटो इंडिया (VinFast Auto India) ने मंगलवार को भारत में अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल VF6 और VF7 की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी। यह बुकिंग उसी दिन शुरू हुई जब टेस्ला (Tesla) ने मुंबई में अपना पहला शोरूम लॉन्च किया। इस साल की शुरुआत में विनफास्ट ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपने मॉडल शोकेस किए थे।
विनफास्ट की थूथुकुडी (तमिलनाडु) में बन रही मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के उद्घाटन के बाद अगस्त में इन मॉडलों की आधिकारिक बिक्री शुरू होगी और उसके बाद डिलीवरी शुरू की जाएगी। भारतीय कस्टमर अब विनफास्ट के शोरूम या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ₹21,000 की पूरी तरह रिफंडेबल राशि के साथ अपनी पसंदीदा इलेक्ट्रिक एसयूवी बुक कर सकते हैं।
विनफास्ट एशिया के सीईओ फाम सन्ह चाउ ने कहा, “भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भारतीय कस्टमर्स से मिले जबरदस्त समर्थन ने यह साबित किया कि देश सस्टेनेबल मोबिलिटी सॉल्यूशंस के लिए तैयार है। VF6 और VF7 हमारी उस सोच का दिखाते हैं जिसमें हम भारत जैसे बाजार के लिए वैश्विक स्तर की EV तकनीक उपलब्ध कराना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि भारतीय कस्टमर इन मॉडलों को न केवल प्रतिस्पर्धात्मक बल्कि आकर्षक भी पाएंगे।
भारतीय सड़कों और कंज्यूमर की जरूरतों के अनुसार डिजाइन किए गए VF6 और VF7 एक बार चार्ज करने पर शानदार रेंज देने में सक्षम हैं। इन्हें डेली सिटी मोबिलिटी, शहरों के बीच यात्रा और वीकेंड गेटअवे जैसे उपयोग के लिए सुविधाजनक बनाया गया है। इससे रेंज को लेकर चिंता कम होती है और साथ ही आराम, प्रदर्शन और अत्याधुनिक तकनीक भी मिलती है।
ये वाहन तमिलनाडु के थूथुकुडी में बन रही विनफास्ट की फैक्ट्री में असेंबल किए जाएंगे, जिससे भारत को कंपनी का एक प्रमुख बाजार और भविष्य का EV प्रोडक्शन हब बनाने की प्रतिबद्धता का संकेत मिलता है।
VF7 एक डायनामिक इलेक्ट्रिक SUV है। इसमें शानदार प्रीमियम इंटीरियर, लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), बड़ा टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक ग्लास रूफ, वायरलेस चार्जिंग और सिग्नेचर एलईडी लाइटिंग दी गई है।
VF6 एक पारिवारिक और स्टाइलिश SUV है, जिसमें लेवल 2 ADAS, सहज इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड फीचर्स, सिग्नेचर लाइटिंग और पैनोरमिक रूफ जैसी सुविधाएं हैं, जो रोजमर्रा की जरूरतों और स्मार्ट ड्राइविंग के लिए उपयुक्त है।
आसान ओनरशिप अनुभव सुनिश्चित करने के लिए विनफास्ट ने 13 डीलर पार्टनर्स के साथ समझौते किए हैं, जिसके तहत 27 शहरों में 32 डीलरशिप खोले जाएंगे। ये 3S (सेल्स, सर्विस, स्पेयर्स) डीलरशिप दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, कोचीन, भुवनेश्वर, तिरुवनंतपुरम, चंडीगढ़, लखनऊ, कोयंबटूर, सूरत, कालीकट, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, शिमला, आगरा, झांसी, ग्वालियर, वापी, वडोदरा और गोवा जैसे शहरों में शुरू किए जाएंगे।
विनफास्ट ने रोडग्रिड, myTVS और ग्लोबल एश्योर के साथ साझेदारी की है ताकि पूरे भारत में भरोसेमंद चार्जिंग और आफ्टर-सेल्स सर्विस नेटवर्क तैयार किया जा सके। ये स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप रियल टाइम चार्जिंग एक्सेस, एआई-आधारित डायग्नोस्टिक्स और कंसॉलिडेटेड डिजिटल प्लेटफॉर्म्स मुहैया कराएंगी, जिससे ग्राहकों को बेहतर सेवा मिल सकेगी।
सस्टेनेबिलिटी के प्रति अपनी कमिटमेंट के तहत विनफास्ट ने भारत की अग्रणी क्लीनटेक कंपनी BatX Energies के साथ साझेदारी की है, जो बैटरी रीसाइक्लिंग, रेयर मेटल्स की रिकवरी और एंड-ऑफ-लाइफ बैटरियों के रिसाइकिल में विशेषज्ञता रखती है। यह साझेदारी भारत में एक सर्कुलर बैटरी वैल्यू चेन बनाने की दिशा में अहम कदम है।