facebookmetapixel
सिक्योर्ड लोन में बूम से बैंकिंग हायरिंग में बड़ा बदलाव: सेल्स भर्ती में आई तेजी, कलेक्शन रोल हुआ पीछेExplainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयार

Tata Motors ने उतारी नई कर्व SUV, शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये

टाटा कर्व पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ, ह्युंडै क्रेटा और किआ सेल्टोस को देगी टक्कर

Last Updated- September 02, 2024 | 11:03 PM IST
Curvv SUV

टाटा मोटर्स ने टाटा कर्व एसयूवी कूप पेश कर तेजी से बढ़ रहे मिड एसयूवी श्रेणी में अपने कदम बढ़ा दिए हैं। शुरुआती अवधि में कर्व की कीमत 9.99 लाख (दिल्ली में एक्स शोरूम) रखी गई है। पेट्रोल-डीजल इंजन विकल्पों वाली इस पेशकश के साथ ही टाटा समूह तेजी से बढ़ रहे मिड-एसयूवी खंड में उतर गया है।

पेट्रोल के दो और डीजल के एक मॉडल में उपलब्ध कर्व सभी गाड़ियों में दोहरे क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है और यह डीजल इंजन श्रेणी में पहली ऐसी कार है। ग्राहकों के एक बड़े हिस्से को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत कम रखी है ताकि टाटा कर्व मिड एसयूवी श्रेणी में ह्युंडै की क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर दे सके।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘टाटा कर्व की पेशकश वाहन उत्कृष्टता की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। भारत में टाटा की नई एसयूवी कूप बॉडी वाली जिसे दुनियाभर में पहचान मिली है और जो केवल प्रीमियम श्रेणी में ही मौजूद थी।

हम इस कार की पेशकश के साथ काफी उत्साहित हैं और हमें पूरा भरोसा है हमारे ग्राहक इस खास पेशकश को हाथों हाथ लेंगे ‘ यह गाड़ी छह अलग-अलग रंगों और गोल्ड एसेंस, डेटोना ग्रे, प्रिस्टिन व्हाइट, फ्लेम रेड, प्योर ग्रे और ओपेरा ब्लू में उपलब्ध है।

First Published - September 2, 2024 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट