टाटा मोटर्स ने टाटा कर्व एसयूवी कूप पेश कर तेजी से बढ़ रहे मिड एसयूवी श्रेणी में अपने कदम बढ़ा दिए हैं। शुरुआती अवधि में कर्व की कीमत 9.99 लाख (दिल्ली में एक्स शोरूम) रखी गई है। पेट्रोल-डीजल इंजन विकल्पों वाली इस पेशकश के साथ ही टाटा समूह तेजी से बढ़ रहे मिड-एसयूवी खंड में उतर गया है।
पेट्रोल के दो और डीजल के एक मॉडल में उपलब्ध कर्व सभी गाड़ियों में दोहरे क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है और यह डीजल इंजन श्रेणी में पहली ऐसी कार है। ग्राहकों के एक बड़े हिस्से को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत कम रखी है ताकि टाटा कर्व मिड एसयूवी श्रेणी में ह्युंडै की क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर दे सके।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘टाटा कर्व की पेशकश वाहन उत्कृष्टता की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। भारत में टाटा की नई एसयूवी कूप बॉडी वाली जिसे दुनियाभर में पहचान मिली है और जो केवल प्रीमियम श्रेणी में ही मौजूद थी।
हम इस कार की पेशकश के साथ काफी उत्साहित हैं और हमें पूरा भरोसा है हमारे ग्राहक इस खास पेशकश को हाथों हाथ लेंगे ‘ यह गाड़ी छह अलग-अलग रंगों और गोल्ड एसेंस, डेटोना ग्रे, प्रिस्टिन व्हाइट, फ्लेम रेड, प्योर ग्रे और ओपेरा ब्लू में उपलब्ध है।